Viral Video: मां की निगरानी में पानी के भीतर लुकाछुपी का खेल सीखते दिखे नन्हे बत्तख, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
लुकाछुपी सिखते नन्हे बत्तख (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: वैसे तो सोशल मीडिया (Social Media) पर पशु-पक्षियों के अनगिनत वीडियो (Viral Video) आपने देखे होंगे, जिनमें कभी न कभी आपकी नजर बत्तखों के वीडियो (Ducks Video) पर पड़ी होगी. इसी कड़ी में नन्हे बत्तखों (Baby Ducks) का एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई नन्हे बत्तख (Baby Duck) अपनी मां की निगरानी में लुकाछुपी का खेल सीखते दिख रहे हैं. नन्हे बत्तखों की अटखेलियों वाले इस वीडियो को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. इस मजेदार वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- लुकाछुपी का खेल सिखा रही है मां... लोग बत्तखों की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 74.8K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे 756 रीट्वीट और 5703 लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा है- मां बनना दुनिया का सबसे मुश्किल काम है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है कि वह डकिंग कला सिखा रही है. यह भी पढ़ें: बत्तख को दबोचने की फिराक में था बाघ, शिकार करने के चक्कर में दोनों के बीच देर तक चला लुका-छुपी का खेल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बत्तख अपने नन्हे बच्चों को पानी के भीतर लुकाछुपी का खेल सिखा रही है. बच्चे भी पानी में तैरते हुए अपनी मां के पास पहुंचते हैं, लेकिन जैसे ही नन्हे बत्तख मां के पास पहुंचते हैं वो पानी के भीतर डुबकी मार लेती है, जिससे बच्चे परेशान हो जाते हैं और यहां-वहां देखने लगते हैं. चंद ही पलों में मां बत्तख कुछ दूरी पर पानी से बाहर निकलती है, जिसके बाद बच्चे फिर से उसके पास पहुंचते हैं, तभी मां फिर से पानी में डुबकी मार लेती है, जिसके बाद बच्चे फिर से अपनी मां को ढूंढने लगते हैं.