Viral Video: खुद को आइने में देखकर हक्का-बक्का रह गया तेंदुआ, रिएक्शन देख उड़ जाएंगे आपके होश
सोशल मीडिया पर एक तेंदुए का जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जानवर खुद को आइने में देखकर हक्का-बक्का रह जाता है और ऐसा रिएक्शन देता है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
Leopard Viral Video: इंसान खुद को आइने (Mirror) में निहारना काफी पसंद करता है. आइने को देखते ही लोग अपने बाल, चेहरे और कपड़े को सेट करने लगते हैं, ताकि वो अच्छे दिख सकें. हालांकि जानवरों के साथ ऐसा कुछ नहीं है, क्योंकि आइने में खुद को देखकर जंगली जानवरों (Wild Animals) की हालत खराब हो जाती है और वो हैरतअंगेज रिएक्शन देने लगते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तेंदुए (Leopard) का जबरदस्त वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जानवर खुद को आइने में देखकर हक्का-बक्का रह जाता है और ऐसा रिएक्शन देता है कि आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. यह वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है.
वीडियो को ट्विटर पर @OTerrifying नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 779.7k व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ कैप्शन लिखा है- तेंदुआ खुद को आइने में देखकर यूं प्रतिक्रिया देता है. यह भी पढ़ें: नन्हे जानवर को अपना निवाला बनाने वाला था तेंदुआ, मौत के मुंह से मां ने ऐसे बचाई बच्चे की जान (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
वैसे तो जानवरों का आइने से दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं होता है. ऐसे में पहली बार आइना देखने पर उनका घबराना और अजीबो-गरीब प्रतिक्रिया देना स्वाभाविक है. वायरल वीडियो में भी देखा जा सकता है कि एक तेंदुए के सामने बड़ा सा आइना नजर आ रहा है. जैसे ही तेंदुए की नजर शीशे पर पड़ती है वो घबरा जाता है और उसे लगता है कि सामने कोई दूसरा तेंदुआ है, इसलिए वो इस तरह की हरकतें करने लगता है कि किसी का भी हंस-हंस कर बुरा हाल हो सकता है.