![पेड़ की ऊंची डाली पर बैठकर आराम फरमाता दिखा तेंदुआ, खूंखार शिकारी के अंदाज को देख हैरान हो जाएंगे आप (Watch Viral Video) पेड़ की ऊंची डाली पर बैठकर आराम फरमाता दिखा तेंदुआ, खूंखार शिकारी के अंदाज को देख हैरान हो जाएंगे आप (Watch Viral Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/Leopard-3-380x214.jpg)
Leopard Viral Video: जंगल के खूंखार शिकारी जानवरों (Animals) में शुमार तेंदुआ (Leopard) अपनी तेज रफ्तार और शिकार करने के खौफनाक अंदाज के लिए जाना जाता है. यह जानवर अगर किसी शिकार के पीछे पड़ जाता है तो उसका काम तमाम करके ही दम लेता है. कई बार यह शिकारी अपने शिकार को ऊंचे पेड़ पर चढ़कर भी दबोच लेता है, लेकिन क्या आपने कभी इसे पड़े की सबसे ऊंची डाली पर आराम फरमाते हुए देखा है. अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर पेड़ (Tree) की सबसे ऊंची डाली पर बैठकर आराम करते तेंदुए का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें इस शिकारी जानवर के अंदाज को देख आप भी दंग रह जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसके साथ कैप्शन लिखा है- पेड़ की ऊंची डाली पर आराम फरमाता तेंदुआ. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 209.5k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: काबीनी जंगल में एक साथ सैर करते दिखे ब्लैक पैंथर और तेंदुआ, मनमोहक वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
just a Leopard perched high in a tree pic.twitter.com/SyhqVmfcee
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) December 27, 2023
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा एक पेड़ की सबसे ऊंची टहनी पर एक खूंखार शिकारी तेंदुआ बैठा हुआ दिख रहा है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से तेंदुआ पेड़ की डाली पर बैठा है और वो वहां से दूर तक के नजारे को देख रहा है. तेंदुए के अंदाज को देखकर ऐसा लगता है जैसे कि वो बैठकर दूर से ही अपने शिकार की तलाश कर रहा है.