Leopard Attacks on Dog: घर के गेट को फांदकर तेंदुए ने का पालतू कुत्ते पर हमला, उसे मुंह में दबोचा और फिर... देखें वायरल वीडियो

एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ घर के गेट को फांदकर पालतू कुत्ते पर अटैक करता है और उसे मुंह में दबोचकर वहां से निकल जाता है. इस घटना के सीसीटीवी वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी प्रवीण कास्वां ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

तेंदुए ने किया कुत्ते पर हमला (Photo Credits: Twitter)

Leopard Attacks on Dog Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, ये कहना काफी मुश्किल है. आए दिन इस प्लेटफॉर्म पर जानवरों (Animals) की विशेषता वाले वीडियो सुर्खियां बटोरते रहते हैं. इनमें से कई मजेदार होते हैं तो कई इतने ज्यादा हैरान करने वाले होते हैं कि अपनी आंखों पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इसी कड़ी में एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक तेंदुआ (Leopard) घर के गेट को फांदकर पालतू कुत्ते (Pet Dog) पर अटैक करता है और उसे मुंह में दबोचकर वहां से निकल जाता है. इस घटना के सीसीटीवी वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) प्रवीण कास्वां ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे देखकर यकीनन आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- उस तेंदुए को देखें, दूसरों को मौका नहीं मिलता. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 48.6K व्यूज मिल चुके हैं और इस पर यूजर्स ने हैरान करने वाली प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये वीडियो वाकई में हैरान कर देने वाला है, जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा है- डॉग से प्यारा जानवर शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा. यह भी पढ़ें: Leopard Video: अहमदनगर के रिहायशी इलाके में घुसकर तेंदुए मचाया था आतंक, घंटों मशक्कत के बाद किया रेस्क्यू

देखें वीडियो-

यह वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें शुरुआत में घर का गेट दिखाई देता है. एक कुत्ता घर गेट के सामने खड़ा है और वो किसी चीज पर भौंकता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन चंद ही सेकेंड में कुत्ता मौके से भाग जाता है, क्योंकि तभी एक तेंदुआ घर के गेट को फांदकर अंदर दाखिल हो जाता है. तेंदुआ घर में मौजूद पालतू कुत्ते का पीछा करता है और उस पर हमला कर देता है. शिकारी तेंदुआ घर में मौजूद कुत्ते को अपने मुंह में दबोच लेता है और उसे दबोचकर गेट के ऊपर से कूदकर वहां से फरार हो जाता है.

Share Now

\