Kiss of Death: पालतू कुत्ते को किस करने के बाद मालिक की हुई मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: IANS)

अपने पालतू कुत्ते को किस करना 63 वर्षीय व्यक्ति को बहुत महंगा पड़ गया. जर्मनी के 63 वर्षीय शख्स को अपने कुत्ते को किस करने के बाद एक दुर्लभ संक्रमण लग गया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई. ये शख्स बहुत हेल्थी था लेकिन इन्फेक्शन फैलने के बाद उन्हें तीन दिनों तक तेज बुखार और मांसपेशियों में दर्द सहित फ्लू जैसे लक्षणों की शिकायत के बाद अस्पताल में भारती कराया गया. शख्स की हालत और ज्यादा बिगड़ गई जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी और उनके पैरों में दर्दनाक फफोले भी पड़ गए. धीरे धीरे-उनके सभी अंग जवाब देने लगे और आखिर में उनका ब्रेन डैमेज हो गया. कई सारे संक्रमण के कारण शख्स की त्वचा सड़ने लगी और लीवर फेल हो गया.

इस घातक संक्रमण का कारण Capnocytophaga Canimorsus था, जो एक प्रकार का बैक्टीरिया है, ये जानवरों की लार में पाया जाता है. यह घातक बैक्टीरिया काटने, खरोंच या ​घरेलू बिल्लियों और कुत्तों के चाटने से फैल सकता है. जबकि ज्यादातर लोग जो कैपनोसाइटोफेगा बैक्टीरिया के संपर्क में आते हैं वो बीमार नहीं पड़ते हैं. यह लगभग 28 से 31 फीसदी मामलों में घातक है.

यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश : ग्वालियर में पालतू कुत्ते ने चार साल की बच्ची पर किया हमला, कई हिस्सों पर चोट लगने से हुई मौत, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज

अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं और यदि आप बुखार महसूस करते हैं तो इसे इग्नोर न करें और डॉक्टर से जांच कराएं. डॉ. नाओमी मैडर की टीम का कहना है कि 'फ्लू जैसे लक्षणों वाले पालतू जानवर के मालिकों को तत्काल चिकित्सा सलाह लेनी चाहिए. पालतू जानवरों के मालिक अपने पालतू जानवरों को अक्सर अपने परिवार के सदस्यों और अपने बच्चों की तरह मानते हैं. यहां तक कि वे उन्हें किस करते हैं उनके साथ बेड शेयर करते हैं, ये खतरनाक साबित हो सकता है.