पुडुचेरी: जब किरण बेदी बन गईं ट्रैफिक पुलिस अधिकारी, बाइक चला रहे लोगों को रोककर पूछा- कहां है हेलमेट, देखें Video

इन दिनों किरण बेदी पुडुचेरी की उप राज्यपाल हैं. लेकिन रविवार को उन्हें पुदुच्चेरी की सड़कों पर को देखा गया कि बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने और ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को नसीहत दे रही थी. सुरक्षा को लेकर उनके द्वारा किया गया यह काम सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायर हो रहा है.

किरण बेदी (Photo Credtis Twitter)

देश की पहली महिला आईपीएस अधिकारी (IPS) किरण बेदी (Kiran bedi ) के पास जब दिल्ली में ट्रैफिक विभाग की जिम्मेदारी थी तो उनकी सख्ती की खूब चर्चा होती थी. नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर कार्रवाई करने को लेकर उन्हें लोग 'क्रेन बेदी' कहते थे. इन दिनों किरण बेदी पुडुचेरी की उप राज्यपाल हैं. लेकिन रविवार को उन्हें वहां की सड़कों पर देखा गया कि बिना हेलमेट लगाकर बाइक चलाने और ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को नसीहत दे रही थी. सुरक्षा को लेकर उनके द्वारा किया गया यह काम सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को खुद किरण बेदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है. किरण बेदी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'पुडुचेरी में हेलमेट पहनने का चलन नहीं है और यहां के मुख्यमंत्री लगातार ऐसा नियम लागू करने का विरोध करते रहते हैं. जबकि हेलमेट न लगाने की वजह से हर 3 दिन एक जानलेवा दुर्घटना होती है.आखिर लोग कहां से शुरुआत करेंगे?' आप खुद इस वीडियो में देख सकते है कि बिना हेलमेट बाइक चलाने और ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को वे कैसे डांट लगा रही है. यह भी पढ़े: Video: AIADMK के MLA और किरण बेदी के बीच मंच पर हुई तीखी बहस, विधायक ने चिल्लाकर कहा “प्लीज गो”

बता दें कि देशभर में 4 फरवरी से 10 फरवरी के बीच राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इसमें किरण भी भाग ले रही हैं. उन्होंने पुदुच्चेरी से विलूपुरम जिले के बीच इस अभियान में भाग लिया और सुरक्षा को लेकर लोगों को नसीहत दिया. ताकि देश में दुर्घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके. वहीं किरण बेदी के इस Viral Video को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और उनके के इस जागरूकता अभियान को लेकर लोग उनका जमकर तारीफ भी कर रहे हैं.

Share Now

\