King Cobra Swallows Plastic Bottle: सिंगल यूज प्लास्टिक (Single Use Plastic) को प्रतिबंधित करने के लिए देश ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं. दरअसल, एकल उपयोग वाले प्लास्टिक (Plastic) दुनिया के लिए सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है, जिसका अब तक कोई कारगर समाधान नहीं निकल पाया है. प्लास्टिक का इस्तेमाल (Plastic Use) न सिर्फ पर्यावरण (Environment) के लिए घातक साबित हो रहा है, बल्कि इससे पशु, पक्षियों का जीवन भी संकट में पड़ रहा है. इसका जीता-जागता उदाहरण एक किंग कोबरा (King Cobra) के वायरल वीडियो में देखने को मिला है. जी हां, सोशल मीडिया किंग पर कोबरा का एक पुराना वीडियो वायरल (Old Video) हो रहा है, जिसमें यह जहरीला सांप (Venomous Snake) शिकार समझकर प्लास्टिक की बोतल निगल जाता है और जब उसकी जान पर आफत आन पड़ती है तो वो उल्टी (Vomits) करने लगता है और जैसे-तैसे बोतल को बाहर निकालने में कामयाब होता है.
इस पुराने वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और कैप्शन लिखा है- आप इस बात को जानकर हैरान होंगे कि कोबरा उल्टी करता है. प्लास्टिक की बोतल डिस्पोजेबल है. इस ग्रह और जीवन पर नहीं. सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन को रोकने में ही इसका समाधान छुपा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रह इस पुराने वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि यह प्लास्टिक इस जीव के लिए कितना खतरनाक है. यह भी पढ़ें:प्लास्टिक की बोतल निगलते ही किंग कोबरा की हालत हुई खराब, लोगों ने ऐसे की इस जहरीले सांप की मदद, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
You’ll be surprised with the object that Cobra vomits..
The plastic bottle is disposable. This planet & life on it is not🙏
Solution lies in stopping production of single use plastics. And making the cost of reusable ones high enough to force its reuse & reduce consumption. pic.twitter.com/WnDcxsWIq6
— Susanta Nanda (@susantananda3) June 13, 2020
वीडियों में देखा जा सकता है कि दुनिया का सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा अपना शिकार समझकर एक प्लास्टिक की बोतल को निगल जाता है. प्लास्टिक की बोतल को निगलने के बाद वो उसके पेट में फंस जाती है, जिससे वह तड़पने लगता है और उसकी जान पर बन आती है. हालांकि कोबरा को तड़पता देख स्थानीय लोग सांप पकड़ने वाले विभाग को इसकी सूचना देते हैं और उसके बाद वन्यजीव रक्षक मौके पर पहुंचते हैं, जो सांप को बचाने की कोशिश करते हैं. कुछ देर तक कोशिश करने के बाद सांप उल्टी करता है और बोतल को अपने अंदर से बाहर उगलने में कामयाब होता है.