King Cobra Vs Tiger Viral Video: किंग कोबरा (King Cobra) को दुनिया भर में पाई जाने वाली सांपों (Snakes) की सबसे जहरीली प्रजातियों में से एक माना जाता है. किंग कोबरा सांप के जहर की एक बूंद किसी की भी जान लेने के लिए काफी है, यह एक ऐसा ताकतवर और कुशल शिकारी सांप है, जो दूसरे सांपों, छिपकलियों और छोटे स्तनधारियों को अपना शिकार बनाता है. ऐसे में जरा सोचिए अगर एक शक्तिशाली सांप का सामना खूंखार बाघ से हो जाए तो क्या होगा? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बाघ (Tiger) और किंग कोबरा सांप का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल में टहलते समय अचानक बाघ के सामने फन फैलाकर किंग कोबरा सांप खड़ा हो जाता है, फिर जो होता है उसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- यहां तक कि खूंखार बाघ भी जानता है कि किंग कोबरा से भिड़ना ठीक नहीं है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- बाघ भी सोच रहा होगा हेल्थ इन्श्योरेंस है नहीं, तो काहे का कोबरा से पंगा. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- खूंखार जानवर को भी पता है कि असली किंग तो कोबरा है. यह भी पढ़ें: बिच्छू को सामने देख फन फैलाकर खड़ा हुआ किंग कोबरा, अगले ही पल जो हुआ… Viral Video देख दंग रह जाएंगे आप
बाघ के सामने फन फैलाकर खड़ा हो गया किंग कोबरा
Even the mighty tiger knows not to mess with the king cobra pic.twitter.com/X8wVcP2IEM
— Visual feast (@visualfeastwang) October 13, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ जंगल में कही जा रहा होता है, तभी अचानक से उसके सामने किंग कोबरा आ जाता है. बाघ को देखते ही किंग कोबरा सांप अपने फन को फैलाकर खड़ा हो जाता है और शिकारी जानवर की तरफ बढ़ने लगता है. नागराज को अपने पास आते देख बाघ पीछे की तरफ हटने लगता है. कोबरा बाघ को आगे बढ़ने का रास्ता नहीं देता है, इसलिए शिकारी जानवर खुद ही पीछे हटने लगता है.