नई दिल्ली. हर इंसान का सपना होता है कि वो शोहरत की हर बुलंदी को छुए. लेकिन यह सभी के नसीब में नहीं होता है. आज के दौर में अमीर और भी अमीर बन जाता है. लेकिन गरीब के लिए दौलत महज सपना बनकर रह जाती है. वैसे अब वो दौर भी नहीं रहा है जब कोई छिपा खजाना मिल जाए. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो आज भी मिसाल बनकर उभरते हैं और फिर पूरी दुनिया में उनके नाम की तूती बोला करती है. कुछ ऐसा ही काजी रहमान ने कर दिखाया. जो कभी प्लेन के टॉयलेट साफ किया करते थे आज खुद विमान कंपनी के मालिक बन गए हैं.
अपनी किस्मत को खुद लिखने वाले काजी रहमान लंदन में रहते हैं. काजी रहमान की उम्र सिर्फ 32 साल है. उन्हें बेटा भी है. काजी रहमान मूलतः बांग्लादेश के रहने वाले हैं. लेकिन जब उनकी उम्र महज 11 साल थी तो वह अपने परिवार के साथ 1997 में ब्रिटेन आ गए थे. जिसके बाद वो यहीं बस गए. स्कूल की पढ़ाई के बाद उन्हें जो पहला जॉब मिला था वो एयरपोर्ट पर बतौर टॉयलेट क्लिनर का था. लेकिन शुरू से उनके मन में कुछ बड़ा करने का सपना था.
एक चैनल 4 की डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि वे कुछ बड़ा करें. उन्होंने कहा की पहले दिन से शूट पहनकर काम पर जाया करता था. वैसे रहमान को तरक्की उनके परफ्यूम के बिजनेस सुन्नामस्क से मिली जिसके बाद उन्होंने कभी पीछे पलट के नहीं देखा. तकरीबन दो साल से रहमान ने पूरा ध्यान अपने एयरलाइंस को शुरू करने में लगा दिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि काजी रहमान की फिरनास एयरवेज ब्रिटेन की पहली शरियत कानून पर चलने वाली एयरलाइंस है.