Karnataka: शादी समारोह में युवक पहुंचा मेहमान बनकर, लेकिन बन गया दूल्हा!

शादी समारोह में युवक पहुंचा मेहमान बनकर, लेकिन बन गया दूल्हा!

शादी समारोह (Photo Credits: Pixabay)

कर्नाटक (Karnataka) के चिकमगलूर जिले के तारिकेरे तालुक से एक अजीब किस्म का मामला सामने आया है. यहां पर रविवार को एक नवीन नाम के लड़के की शादी थी. लेकिन वह किसी लड़की से मुहब्बत करता था. वह उस लड़की को शादी के लिए वचन भी दिया था. लेकिन नवीन ने परिवार वालों के दवाब के चलते उसक लड़की से शादी ना करके उसके परिवार वाले जहां शादी तय किये थे, वहां पर उसकी शादी हो रही था. लेकिन शादी के मंडप से दूल्हा को फरार होने के बाद शादी में मेहमान बनकर गए एक लड़के ने उसके साथ शादी की.

दरअसल नवीन जिस लड़की से प्यार करता था. उसको इसके शादी के बारे में पता चल गया. जिसके बाद वह उससे शादी के मंडप में ही संपर्क किया. लड़की ने उसे धमकी देते हुए कहा कि यदि वह उससे शादी नहीं करेगा तो वह जहर खाकर जान दे देगी और उसका जिम्मेदार वह होगा. इस बात से डर कर नवीन शादी के मंडप से ही फरार हो गया. लोग कुछ समय तक उसको ढूढने की कोशिश किया. लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला तो शादी में शामिल लोगों ने फैसला किया कि लड़की की शादी इस मंडप में किसी लड़के से करवाई जाएगी. यह भी पढ़े: गुजरात: दूल्हे का पिता दुल्हन की मां को लेकर भागा, शादी हुई कैंसल

जिसके बाद मंडप में ही शादी के लिए लड़का ढूढने का काम शुरू हुआ. शादी में मेहमान बनाकर गए एक युवक शादी के लिए राजी हो गया. जिसके बाद लड़की की उस लड़के के साथ शादी हुई. फिलहाल अपनी शादी को लेकर दोनों खुश हैं.

Share Now

\