कर्नाटक: बेलगाम जिले में पति के शव को ठेले पर लादकर श्मशान पहुंची महिला, देखें दिल को विचलित कर देने वाला वायरल वीडियो
ठेले पर लादकर शव को ले जाती हुई महिला (Photo Credits:YouTube)

बेंगलुरु: देश में कोरोना महामारी के दिन प्रतिदिन बढ़ते नए मामलों से लोगों का हाल बेहाल है. इस बीच कर्नाटक (Karnataka) के बेलगाम (Belgaum) जिले से ह्रदय को बिलकुल विचलित कर देने वाली एक खबर सामने आई है. जी हां यहां एक महिला को अपने दो बच्चों के साथ अपने मृत पति के शव को ठेले (Pushcart) पर लादकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान ले जाते हुए देखा गया. महिला द्वारा शव को ले जाते दौरान वहां उपस्थित कोई भी शख्स उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया. इस दौरान वहां उपस्थित हर शख्स अपने आप को बचाता रहा और मृतक के शव और मृतक के परिवार वालों से दूर रहा.

महिला का कहना है वह अपने मृतक पति के शव को ठेले पर लादकर अंतिम संस्कार के लिए ले गई. परिवार वाले और रिश्तेदार तक मदद के लिए नहीं आए. सबको लग रहा था कि उसके पति की मौत कोरोना महामरी के चपेट में आने की वजह से हुई है. महिला ने आगे बताया कि उसके घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण उसे अपने पति के शव को ठेले में लादकर ले जाना पड़ा.

यह भी पढ़ें- देश की खबरें | देश में कोरोना वायरस के मामले 10,77,618 पर पहुंचे , 6,77,422 लोग स्वस्थ हुए

बता दें कि मृतक व्यक्ति का नाम सदाशिव हिरत्ती (Sadashiv Hiratti) है. सदाशिव की बीते बुधवार को घर पर ही दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई थी. सदाशिव का उम्र 55 वर्ष था.