कर्नाटक: बीच सड़क पर आकर जब रोड़ क्रॉस करने लगा किंग कोबरा, सांप को देखते ही हो गया ट्रैफिक जाम (Watch Viral Video)

सांप की वजह से ट्रैफिक जाम होने का एक हैरान करने वाला वीडियो हाल ही में कर्नाटक से सामने आया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. घटना कर्नाटक के उडुपी स्थित कलसंका जंक्शन की है, जहां अचानक से बीच सड़क पर किंग कोबरा सांप आ गया और वह धीमी रफ्तार में सड़क पार करने लगा और करीब 30 मिनट तक सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया.

रोड़ क्रॉस करते किंग कोबरा को देख लगा ट्रैफिक जाम (Photo Credits: Twitter)

रिहायशी इलाकों (Residential Area) में सांपों (Snakes) के दाखिल होने या उन्हें देखे जाने के कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं, लेकिन क्या कभी आपने सांप (Snake) की वजह से सड़क पर ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) होते हुए देखा है? जी हां, सांप की वजह से ट्रैफिक जाम होने का एक हैरान करने वाला वीडियो हाल ही में कर्नाटक (Karnataka) से सामने आया है, जो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. घटना कर्नाटक के उडुपी स्थित कलसंका जंक्शन की है, जहां अचानक से बीच सड़क पर किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) आ गया और वह धीमी रफ्तार में सड़क पार करने लगा. सड़क पार करते सांप को देखकर लोगों की सांसें थम गईं और करीब 30 मिनट तक सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया.

सड़क पार करते किंग कोबरा के इस वीडियो को मैंगलोर सिटी नामक ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. हालांकि इस वीडियो को 12 फरवरी को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 41.1K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कई यूजर्स ने मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की सराहना की तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उस हंगामे के बीच सांप कितना भयभीत था. यह भी पढ़ें: अजगर के चंगुल में फंसे हिरण को बचाने पहुंचा शख्स, यह देख सांप को आया गुस्सा फिर उसने किया कुछ ऐसा... (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

दरअसल, सांप को सड़क पार करते देख वहां गाड़ियों की आवाजाही पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप रेंगते हुए धीमी रफ्तार में सड़क को पार कर रहा है. इस दौरान लोग उत्सुकता से सड़क पार कर रहे सांप को देख रहे हैं. करीब आधे घंटे तक यहां ट्रैफिक की रफ्तार थमी रही और जब सांप ने सड़क पार कर लिया तब गाड़ियों की आवाजाही शुरु हुई. बताया जा रहा है कि सड़क गर्म होने के कारण सांप को सड़क पार करने में काफी समय लगा. हालांकि इस घटना के बाद सांप को रेस्क्यू कर इलाज के लिए ले जाया गया.

Share Now

\