अजगर के चंगुल में फंसे हिरण को बचाने पहुंचा शख्स, यह देख सांप को आया गुस्सा फिर उसने किया कुछ ऐसा... (Watch Viral Video)
अजगर के चंगुल में फंसा हिरण (Photo Credits: Twitter)

अजगर  (Python) जैसे विशालकाय सांप (Snake) को देखकर किसी की भी हालत खराब हो सकती है. अजगर भले ही जहरीला प्राणी नहीं होता है, लेकिन वो बड़े-बड़े जानवरों को आसानी से अपना शिकार बना लेता है. हिरण, बकरी, खरगोश, कुत्ते जैसे बड़े-बड़े जानवरों को शिकार बनाकर अजगर उन्हें जिंदा ही निगल जाने में सक्षम है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक अजगर हिरण (Deer) को ऐसे जकड़ लेता है कि वो उसके चंगुल से छूटने के लिए छटपटाने लगता है और तभी एक शख्स उसकी मदद के लिए पहुंचता है, लेकिन सांप को गुस्सा आ जाता है और वो फिर कुछ ऐसा करता है जिसकी कल्पना उस इंसान ने भी नहीं की होगी.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी डॉ. सम्राट गोवड़ा ने ट्विटर पर शेयर किया है और इसके साथ कैप्शन लिखा है- मुश्किल सवाल… वीडियो देखें और अपनी राय दें कि क्या उसकी कार्रवाई सही है या गलत… वीडियों में देखा जा सकता है कि एक अजगर ने शिकार करने के लिए हिरण को पकड़ लिया है. वह हिरण के चारों और लिपट गया और उसका दम घोंटने लगा, तभी एक शख्स की नजर उस पर पड़ी और वह हिरण को बचाने की कोशिश करने लगा. यह भी पढ़ें: जब एक विशालकाय अजगर ने आदमी को जकड़ा, छुड़ाने में लोगों के छूटें पसीने- देखें VIDEO

देखें वीडियो-

शख्स अजगर के चंगुल से हिरण को बचाने के लिए एक पेड़ की डाली तोड़कर लाता है. वह पेड़ की उस डाली से अजगर को मारना शुरू करता है, लेकिन ऐसा करते देख अजगर को बहुत गुस्सा आ जाता है और वह शख्स पर ही हमला करने की कोशिश करने लगता है. अजगर को हमला करते देख शख्स दूर हट जाता है और फिर वह हिरण का शिकार करने में जुट जाता है, लेकिन फिर से शख्स उसे बचाने की कोशिश करता है. कुछ देर तक यह सिलसिला ऐसे ही चलता है और फिर आखिर में अजगर हिरण को अपनी चंगुल से छोड़ देता है. अजगर के चंगुल से छूटते ही हिरण वहां से भाग जाता और अजगर भी जंगल की तरफ चला जाता है.