कर्नाटक: रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जब King Cobra ने की शख्स को काटने की कोशिश, बाल-बाल बचा स्नैक कैचर (Watch Viral Video)

एक हैरान करने वाला वीडियो कर्नाटक से सामने आया है जो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें किंग कोबरा को रेस्क्यू करते समय सांप स्नैक कैचर को ही काटने की कोशिश करता है, लेकिन शायद उसकी किस्मत अच्छी होती है जो वह बाल-बाल बच जाता है और अपनी समझदारी दिखाते हुए सांप को काबू करता है. वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

किंग कोबरा से बाल-बाल बचा स्नैक कैचर (Photo Credits: ANI)

शिवमोग्गा: जहरीले सांपों (Venomous Snake) को रेस्क्यू करने वाले स्नैक कैचर (Snake Catchers) अक्सर खुद को जोखिम में डालकर उन्हें बचाते हैं. सांपों के बचाव अभियान (Resues Operation) के दौरान जरा सी गलती स्नैक कैचर्स पर भी भारी पड़ सकती है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो कर्नाटक (Karnataka) से सामने आया है जो इंटरनेट पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें किंग कोबरा (King Cobra) को रेस्क्यू करते समय सांप (Snake) स्नैक कैचर को ही काटने की कोशिश करता है, लेकिन शायद उसकी किस्मत अच्छी होती है जो वह बाल-बाल बच जाता है और अपनी समझदारी दिखाते हुए सांप को काबू करता है. वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) ने शेयर किया है जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सांप के बचाव मिशन का यह वीडियो कर्नाटक के शिवमोग्गा से सामने आया है. इस वीडियो को शेयर कर एएनआई ने कैप्शन लिखा है- एक सरीसृप विशेषज्ञ सांप को पकड़ने की कोशिश करते समय कोबरा सांप द्वारा काटे जाने से बच जाता है. वीडियो 12 जनवरी को शेयर किया गया था, जिसे अब तक 113.3k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक ने लिखा है- उनकी बहादुरी और प्रयासों की सराहना करें. शुक्र है वो बहुत घबराए नहीं, अन्यथा उनके लिए घातक हो सकता था. यह भी पढ़ें: ITBP के जवानों ने घायल King Cobra की इस तरह बचाई जान, देखें वीडियो

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्नैक कैचर गिरे हुए पेड़ की टहनी पर खड़ा है और उसके आसपानी पानी दिखाई दे रहा है. वह सांप को रेस्क्यू करने की कोशिश करता है, तभी वहां उसका एक और साथी आता है. बचाव अभियान के दौरान दूसरा शख्स सांप की पूंछ पकड़कर उसे बाहर की तरफ निकालने की कोशिश करता है. इतने में वह सांप फन फैला लेता है और पहले वाले शख्स को काटने की कोशिश करता है. सांप उसे लगभग काटने ही वाला होता है, तभी शख्स गिर जाता है, लेकिन अपनी सूजबूझ दिखाते हुए वह सांप के मुंह को पकड़ लेता है. इस वीडियो को देखकर किसी के भी होश उड़ सकते हैं.

Share Now

\