कर्नाटक: कीचड़ में फंसे हाथी की बाल-बाल बची जान, वन अधिकारियों ने ऐसे किया रेस्क्यू (Watch Viral Video)
Viral Video: हाथियों (Elephants) के अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो उनकी एकता, उनकी समझदारी का परिचय देते हैं. इसके साथ ही हाथियों के गुस्से के भी वीडियो आपने देखे होंगे और कभी बार हाथियों को कीचड़ में फंसते हुए भी देखा होगा. इसी कड़ी में एक हाथी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जो कीचड़ में फंस गया था और उसे वन विभाग के अधिकारियों ने रेस्क्यू किया. इस हफ्ते की शुरुआत में यह घटना कर्नाटक के कूर्ग में घटी है, जहां एक खाई में फंसे हाथी को वन अधिकारियों ने बचाया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साराभाई वर्सेज साराभाई एक्टर सतीश शाह (Satish Shah) ने बुधवार को ट्विटर पर करीब 2 मिनट की क्लिप पोस्ट की और हाथी को रेस्क्यू किए जाने को लेकर अधिकारियों की सराहना की.
इस वीडियो भारतीय वन सेवा अधिकारी सुधा रामेन ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कूर्ग से हाथी बचाव अभियान. हर ऑपरेशन जानवरों और अन्य कारकों के आधार पर अलग-अलग होता है. पशु सुरक्षा महत्वपूर्ण है. पटाखा क्यों फोड़ा गया था? जानवर को जंगल में निर्देशित करने के लिए ताकि वह तनाव के कारण किसी पर हमला न करे. इस वीडियो को अब तक 90.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 281 रीट्वीट और 1,613 लाइक्स मिले हैं.
देखें वीडियो-
बताया जा रहा है कि एक हाथी गलती से खाई में गिर गया और उससे बाहर निकलना उसके लिए काफी मुश्किल हो गया था, क्योंकि खाई में कीचड़ भरा हुआ था. कीचड़ होने की वजह से वह लगातार फिसलता जा रहा था. इस घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने इस विशाल जानवर को बचाने के लिए एक जेसीबी लोडर का इस्तेमाल किया और काफी मशक्कत के बाद हाथी को बाहर निकालने में कामयाब हो पाए.