Viral VIDEO: रुड़की में डीजे बजाने को लेकर आपस में भिड़े कांवड़िए, एक-दूसरे को लाठी-डंडों से पीटा
Photo- X

Kanwar Yatra 2024: सोशल मीडिया में कांवड़ियों के दो ग्रुपों के बीच मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो उत्तराखंड के रुड़की का है, जहां डीजे बजाने को लेकर कांवड़िए आपस में भिड़ गए. इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है. इस घटना में कई लोगों को गंभीर चोटे आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक, कांवड़ियों के दोनों ग्रुपों में डीजे बजाने को लेकर कहासुनी हुई थी, फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी. दोनों ओर से खूब लात, घूंसे, डंडे और पत्थर चले. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया.

रुड़की में डीजे बजाने को लेकर आपस में भिड़े कांवड़िए