वीडियो ग्रैब (Photo Credits: Twitter)
किसी ने सच ही कहा है, आवश्यकता आविष्कार की जननी है. जरुरत पड़ने पर लोग देसी जुगाड़ करते हैं जो कभी कभी वायरल हो जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने बाइक को बस पर चढ़ाने के लिए गजब का देसी जुगाड़ किया है. जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. ट्विटर पर इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने शेयर किया है और इसके कैप्शन में लिखा,'वाह क्या BALANCE है, #HINDUSTANI जुगाड़ again...
देखें वीडियो:
वाह क्या BALANCE है 👌👌👌#HINDUSTANI जुगाड़ again😊😊😊😊 pic.twitter.com/cVxYKvNXnT
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) September 21, 2021












QuickLY