![Jugaad Video: शख्स ने भरी ट्रेन में सोने के लिए जुगाड़ से ऐसे लगाया बिस्तर, वीडियो देख बन जाएंगे फैन Jugaad Video: शख्स ने भरी ट्रेन में सोने के लिए जुगाड़ से ऐसे लगाया बिस्तर, वीडियो देख बन जाएंगे फैन](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/11/unnamed-145-380x214.jpg)
Jugaad Video: छुट्टियों के दौरान या अर्जेंट काम की वजह से यात्रा के दौरान हम में से अधिकांश ने आखिरी समय में ट्रेन की टिकट कन्फर्म न होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि अगर आरएसी मिल जाता है तो आधी सीट शेयर करनी पड़ती है. जो किसी बुरे सपने से कम नहीं है. हालांकि, ट्रेन में कंफर्म सीट न मिलने का समाधान बताने वाले एक शख्स का वीडियो अब वायरल हो रहा है. यह वीडियो देखकर आपको हंसी भी आएंगी और लोग शख्स के दिमाग की भी दाद देंगे. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में ट्रेन के एक डिब्बे के इंटीरियर को दिखाया गया है. गलियारे के बीच में, एक कंबल को दो सिरों तक बांधा हुआ देखा जा सकता है. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है, एक आदमी कंबल वाले झूले में कदम कदम रखता है और खुद को सहज महसूस करता है. यह भी पढ़ें: Desi Jugad Video: किसान ने किया गजब का देसी जुगाड़, बाइक का इस्तेमाल कर पौधों से ऐसे अलग की मूंगफलियां, देखें वीडियो
इस क्लिप को 73,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और नेटिज़न्स की कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. जबकि कुछ ने बताया कि इस प्रकार का जुगाड़ कितना आरामदायक है और उन्होंने इसे आजमाया है, अन्य ने कमेंट सेक्शन में हंसी के इमोटिकॉन्स साझा किए हैं.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल हो गया है और लोग इस वीडियो पर अलग- अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा,'इसके लिए तो टिकट की भी जरुरत नहीं है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा,'मैं भी ऐसा कर चुका हूँ..बहुत अच्छी नींद आती है. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा,'बुद्धि बहुत तेज है.