बचपन में आप सब ने जलपरियों की कहानी सुनी होगी. यही नहीं कार्टून चैनल पर भी आपने जलपरियां देखी होगी. लेकिन आज हम आपको असल जिंदगी में जलपरियां दिखाएंगे और उनके बारे में बताएंगे. ऑस्ट्रेलिया (Australia) की जेसिका बेल (Jessica Bell) और अमेलिया लासेटर (Amelia Lassetter) दोनों अपने शौक को पूरा करने के लिए जलपरी बन गई हैं. इन्हें जो भी देखता है वो देखकर हैरान हो जाता है. बचपन में दोनों लड़कियों को डिज्नी चैनल देखने का बहुत शौक था. टीवी में जलपरी देखते-देखते इनके मन में जलपरी बनने की इच्छा ने कब घर कर लिया उन्हें पता ही नहीं चला. जेसिका और अमेलिया ने जलपरी बनने के लिए लाखों रुपये खर्च किए हैं.
दोनों लड़कियों ने एक लाख रुपये के सिलिकॉन से बने मछली के पूछ लगवाए हैं. दोनों समुद्र में शार्क और कछुओं के साथ तैरती भी हैं. उनका कहना है कि उन्हें समुद्र से बहुत प्यार है. इसलिए उन्होंने जलपरी की जिंदगी चुनी. जेसिका बेल और अमेलिया लासेटर दोनों बेस्ट फ्रेंड हैं और दोनों का शौक भी एक है. दोनों को समुद्र में तैरता हुआ देखकर सब उन्हें सच में जलपरी मान लेते हैं. दोनों को देखकर सब धोखा खा जाते हैं.
यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी मछली, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
आपको बता दें कि जेसिका बेल और अमेलिया लासेटर दोनों की मुलाकात 2008 में एडिथ कोवन यूनिवर्सिटी में आर्टस् एंड विजुअल फोटोग्राफी की पढ़ाई के दौरान हुई थी. 2011 में अमेलिया को एक बीच फोटोग्राफी के लिए चुना गया, जिसमें उन्हें मरमेड बनना था. इस फोटो शूट से चयनकर्ता इतना प्रभावित हुए की उन्हें हमेशा के लिए मरमेड फोटो शूट के लिए चुन लिया गया. ये दोनों जलपरियां बर्थडे पार्टी में परफॉर्म करती हैं और बच्चों को तैरना भी सिखाती हैं.