जापान: शख्स ने बनाया हुबहू इंसान के मुंह जैसा पर्स, वीडियो देख डर जाएंगे आप
एक खौफनाक दिखने वाला सिक्के रखने वाला पर्स जो हुबहू इंसान के असली मुंह की तरह है. इस पर्स ने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तहलका मचा दिया है. पर्स का वीडियो ट्विटर पर @ 44doo अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर करते ही ये तेजी से वायरल हो गया....
एक खौफनाक दिखने वाला सिक्के रखने वाला पर्स जो हुबहू इंसान के असली मुंह की तरह है. इस पर्स ने कई सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर तहलका मचा दिया है. पर्स का वीडियो ट्विटर पर @ 44doo अकाउंट से शेयर किया गया है. शेयर करते ही ये तेजी से वायरल हो गया. इसे अब तक 14 मिलियन से भी ज्यादा देखा जा चुका है और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स और 1 लाख से ज्यादा ट्वीट मिल चुके हैं. 54 सेकंड के वीडियो में एक पर्स है जो एक आदमी के चेहरे के निचले आधे हिस्से से मिलता-जुलता है. पर्स पर होठ, तेज दांत और गुलाबी मसूड़ों और जीभ बिलकुल असली दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. बहुत से ऐसे लोग है जो ये वीडियो देखने के बाद डिस्टर्ब हैं तो कई डर गए हैं. इस पर्स को एक जापानी संगीत निर्माता और शौकिया कलाकार द्वारा बनाया गया है. आइए दिखाते हैं आपको वो वीडियो..
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के अलग-अलग रिएक्शन और कमेंट्स आए. आइए आपको दिखाते हैं कुछ कमेंट्स.
यह पहली बार नहीं है जब इस जैपनीज कलाकार ने ऐसा कुछ बनाया है इससे पहले वो हुबहू इंसान की उंगली बनाई है जिसे देखकर लगता है जैसे किसी की उंगली काट ली गई हो. आइए आपको दिखाते हैं वीडियो..
बताया जा रहा है कि हुबहू इंसान की कटी उंगली की तरह दिखने वाली चीज एक स्टैम्प है. जिसे देखकर लोग काफी हैरान हैं.