मछली पकड़ते समय सारस पर सियार ने किया जबरदस्त अटैक, देखें पक्षी कैसे हार गया जिंदगी की जंग (Watch Viral Video)
सारस पर सियार ने किया हमला (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगल (Forest) और जंगल का जीवन (Wildlife) बहुत ही अद्भुत होता है. यहां कब क्या हो जाए, कुछ भी कह पाना बेहद मुश्किल होता है. तमाम जंगली जानवरों में कौन, कब किसी पर हमला कर दे, ये कहा नहीं जा सकता है. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक सारस (Stork) पक्षी मछली (Fish) का शिकार करने को कीशिश करता है, लेकिन तभी घात लगाकर बैठा सियार (Jackal) उसके पास पहुंचता है और पक्षी पर जबरदस्त अटैक कर देता है. सारस पर जैसे ही सियार अटैक करता है, दोनों के बीच खतरनाक जंग छिड़ जाती है. इस लड़ाई में सारस जिंदगी की जंग जीत पाता है या फिर दम तोड़ देता है, यह जानने के लिए इस वीडियो को आखिर तक देखें.

इस वीडियो को @5_Adel_5 नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है, जो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तालाब में सारस पक्षी मछली पकड़ने की कोशिश करता है, जिससे वो अपनी भूख मिटा सके. वहीं सारस को मारकर अपनी भूख मिटाने के लिए सियार उस पर हमला कर देता है. यह भी पढ़ें: जब मछली समझकर सारस पक्षी ने झील से पकड़ा सांप, फिर जो हुआ… (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

सारस पर अटैक करते ही सियार उसकी गर्दन पकड़ लेता है और उसे खींचकर तालाब से बाहर खींचकर लाने की कोशिश करता है. हालांकि सारस भी अपनी पूरी ताकत लगाकर सियार का सामना करने की कोशिश करता है. आखिरकार काफी मशक्कत के बाद सियार सारस को पानी से बाहर लाने में कामयाब हो जाता है और उसे जमीन पर पटक देता है. कुछ सेकेंड में सारस उठकर खड़ा हो जाता है, लेकिन फिर से सियार उसे मारने की कोशिश तेज कर देता है और उसे दोबारा जमीन पर पटक देता है. आखिरकार कुछ देर बाद तड़प-तड़प कर सारस की मौत हो जाती है.