VIDEO: सेक्स की इतनी ही लालसा है, तो रेड लाइट एरिया में जाएं...कोलकाता रेप केस पर बोली महिला काउंसलर, वीडियो वायरल

सोनागाछी रेड-लाइट एरिया में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला काउंसलर ने कहा कि अगर किसी को सेक्स की इतनी ही लालसा है, तो वे रेड-लाइट एरिया में आकर अपना शौक पूरा करें, बजाय इसके कि किसी का जीवन बर्बाद करें.

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक पोस्ट ग्रेजुएट प्रशिक्षु डॉक्टर की बर्बर हत्या और बलात्कार के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच, सोनागाछी रेड-लाइट एरिया की सेक्स वर्कर्स ने भी न्याय की मांग में भाग लिया. 19 अगस्त को हुए इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, एक महिला काउंसलर की भावुक अपील ने सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर किसी को सेक्स की इतनी ही लालसा है, तो वे रेड-लाइट एरिया में आकर अपना शौक पूरा करें, बजाय इसके कि किसी का जीवन बर्बाद करें.

महिला काउंसलर ने कहा, “कोलकाता में एक बड़ा रेड-लाइट एरिया है. सेक्स की इतनी ही लालसा है, तो यहां आइये, महिलाओं का बलात्कार करने के बजाय यहां शौक पूरा कीजिए.” उनकी इस अपील पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है.

क्या हुआ था?

यह घटना 9 अगस्त को हुई थी, जब डॉक्टर की लाश अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिली थी. इस बर्बर हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. मामले में एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया गया है. घटना ने महिलाओं की सुरक्षा और यौन हिंसा के खिलाफ कड़े कदम उठाने की मांग को और अधिक तेज कर दिया है. सोनागाछी का रेड-लाइट एरिया, कोलकाता का एक जाना-पहचाना इलाका है जहां सेक्स वर्कर्स ने भी इस मामले पर अपना गुस्सा और निराशा जताई.

महिलाओं और बच्चों के लिए हेल्पलाइन

अगर आपको या आपके किसी जानने वाले को मदद की जरूरत हो, तो निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें:

Share Now

\