Weird Law: यहां Toilet यूज करने के बाद नहीं किया फ्लश, तो खानी पड़ेगी जेल की हवा
बहुत से लोग टॉयलेट करने के बाद फ्लश करना भूल जाते हैं, सिंगापुर में आपकी ये गलती आप पर बहुत भारी पड़ सकती है. जानिए सिंगापुर का ये चौका देने वाला कानून.
22 दिसंबर : बहुत से लोग अक्सर टॉयलेट (Public Toilet) करने के बाद फ्लश करना भूल जाते हैं, लेकिन सिंगापुर यह गलती भारी पड़ सकती है. टायलेट यूज करने के बाद अगर आपने फ्लश नहीं किया तो आपको जेल (Jail) भी जाना पड़ सकता है. सिंगापुर (Singapore) एक ऐसा देश है जहां आपकी ये गलती आप पर बहुत भारी पड़ सकती है. चीन में सबसे उम्रदराज व्यक्ति का 135 वर्ष की उम्र में निधन
सिंगापुर ने अपने देश को साफ-सुथरा रखने के लिए कई नियम लागू किए हैं, यहां अगर आपने पब्लिक टॉयलेट को यूज किया और फ्लश नहीं किया तो आपको भारी जुर्माना (Fine) भरना पड़ेगा. इसके अलावा आपको जेल भी जाना पड़ सकता है. इस देश का यह कड़ा कानून लोगों की गंदी आदतों को छुड़वाने के लिए बनाया गया है.
सिंगापुर में इस नियम को लागू करने के पीछे वजह है देश में स्वच्छता बनी रहे. इस कानून के डर सेलोग न सिर्फ सफाई को प्राथमिकता देंगे, बल्कि गंदी आदतों से दूर भी रहेंगे.
सिंगापुर में अगर टॉयलेट (Toilet) यूज करने के बाद फ्लश का इस्तेमाल नहीं किया तो आपको 150 डॉलर यानी लगभग 8000 रुपए से ज्यादा का जुर्माना भरना पड़ेगा और अगर आपने जुर्माना भरने में कोई भी चूक की तो आपको जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.
पर्यटकों और यात्रियों को हमेशा स्थानीय परंपराओं और वहां के कानूनों के बारे में पता करना चाहिए. सिंगापुर में, एक व्यक्ति को थूकने, नग्न घूमने और असुरक्षित वाई-फाई से जुड़ने के लिए भी जुर्माना लगाया जा सकता है. इसके अलावा सिंगापुर में च्युइंगम बेचना गैरकानूनी है. संगीत वाद्ययंत्र बजाकर किसी को परेशान करना भी यहां जुर्म है. सिंगापर में अगर आप पतंग उड़ाकर यातायात को प्रभावित करते है तो आप सजा के पात्र होंगे. इन परेशानियोंं से बचने के लिए आपको देश के नियम और कानून के बारे में पता होना आवश्यक है.