बीजिंग, 18 दिसम्बर : चीन के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति अलीमिहान सेयती का शिनजियांग उइगुर स्वायत्त क्षेत्र में 135 वर्ष की आयु में निधन हो गया. स्थानीय अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रचार विभाग के अनुसार, काशगर प्रांत में शुले काउंटी के कोमक्सरिक टाउनशिप निवासी सेयती का जन्म 25 जून 1886 को हुआ था.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 2013 में वह चाइना एसोसिएशन ऑफ गेरोंटोलॉजी एंड जेरियाट्रिक्स द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार वह देश के सबसे बुजुर्ग व्यक्तियों की सूची में सबसे ऊपर थी. मृत्यु होने से उनका बहुत ही सरल और नियमित दैनिक जीवन था. वह हमेशा समय पर खाना खाती थी और अपने आंगन में धूप में बैठने का आनंद लेती थी. कभी-कभी उन्होंने अपने परपोते की देखभाल करने में मदद की. यह भी पढ़ें : शी-बॉक्स के तहत ‘कार्यस्थल पर महिला यौन उत्पीड़न’ के मामले में यूपी और महाराष्ट्र सबसे आगे
कोमक्सरिक को 'दीघार्यु शहर' के रूप में जाना जाता है, जिसमें 90 वर्ष से अधिक आयु के कई बुजुर्ग व्यक्ति हैं. स्थानीय सरकार ने 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए अनुबंधित डॉक्टर सेवा, मुफ्त वार्षिक शारीरिक जांच और मासिक सब्सिडी प्रदान की है.