जयपुर. भारत एक ऐसा देश है जहां हर राज्य की अपनी भाषा और अपने रीति-रिवाज हैं. जिनके बारे में सुनकर कभी हैरानी तो कभी माथे पर बल पड़ जाता है. एक ऐसी खबर के बारे में जानकर आपको भी कुछ ऐसा ही अनुभव होगा. यहां अगर पत्नी गर्भवती होती है तो पति तुरंत दूसरी शादी कर लेता है. पढ़नें में थोड़ा अजीब तो जरुर लगता है कि आज के इस दौर में यह कैसे संभव है. लेकिन ऐसा आज भी होता है.
राजस्थान के बाड़मेर जिले में देरासर नाम गांव है. जहां आज भी यह प्रथा प्रचलित है. इस गांव में शादी के पहले ही लड़कियों को इस बात की जानकारी होती है कि उनके गर्भवती होने के बाद पति दूसरी शादी कर लेगा. इस परंपरा के पीछे पानी की किल्लत को माना जाता है. दरअसल यहां पानी की तलाश में घर की महिलाओं को तपती गर्मी में लंबी दूरी तक जाना पड़ता है. लेकिन महिला अगर प्रेग्नेंट हो गई तो उस दौरान पानी की तलाश में जाना उसके लिए घातक साबित हो जाता है.
यही कारण है कि जब शादी के बाद पहली पत्नी प्रेग्नेंट हो जाती है. तो उसे दूसरी शादी करनी पड़ जाती है. बता दें कि राजस्थान के इन इलाकों में पानी की भारी किल्लत रहती है. जिसके कारण यहां महिलाएं सुबह से ही घर से निकल जाती है और पानी की तलाश में कई किलोमीटर तक चलती हैं. कुछ इलाकों में तो लड़कियों को बचपन से सिखाया जाता है कि सर पर कैसे पानी के दो से तीन बड़े हंडे रख के चला जाए.