Gold Treasure Discovered in Turkey: तुर्की में मिला सोने का एक विशाल खजाना, जो कई देशों की GDP से भी है बड़ा
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Gold Treasure Discovered in Turkey: सोने का खजाना (Gold Treasure) मिलने की कई खबरें आपने पहले भी सुनी होगी, लेकिन तुर्की (Turkey) से आई एक खबर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. जी हां, तुर्की में सोने का एक विशाल खजाना (Huge Gold Treasure) खोजा गया है, जिसकी कीमत जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्की में मिले सोने के इस विशाल खजाने का कुल वजन 3.5 मिलियन औंस यानी करीब 99 टन बताया जा रहा है और इसकी कीमत करीब 6 अरब डॉलर यानी 44 हजार करोड़ रुपए बताई जा रही है. तुर्की में मिला यह खजाना इसलिए सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि दुनिया के कई देशों की जीडीपी (GDP) इस खजाने से बेहद कम है.

वर्ल्डोमीटर (Worldometer) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मालदीव्स (4.87 अरब डॉलर), लाइबेरिया (3.29 अरब डॉलर), भूटान (2.53 अरब डॉलर), बुरुंडी (3.17 अरब डॉलर) और लेसोथो (2.58 अरब डॉलर) इत्यादि देशों की अर्थव्यवस्था तुर्की में मिले इस विशाल खजाने से काफी कम है. इनके अलावा दुनिया के कई और देशों की जीडीपी से तुर्की का यह खजाना बड़ा है. यह भी पढ़ें: सोनभद्र में सोने की खान? जानिए 3 हजार टन सोना मिलने की बात कहां से फैली?

Fahrettin Poyraz के अनुसार, यह खजाना तुर्की के पश्चिम-मध्य इलाके के सोगट (Sogut) में मिला है. Fahrettin Poyraz एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव्स ऑफ तुर्की और गुब्रेटस फर्टिलाइजर प्रोडक्शन फर्म के प्रमुख बताए जाते हैं. उन्होंने ही तुर्की की न्यूज एजेंसी Anadolu को यह जानकारी की है कि सोने के खजाने की कीमत करीब 6 अरब डॉलर होगी.

उन्होंने बताया कि सोने के इस विशाल खजाने को अगले दो सालों के भीतर खोदकर निकाला जाएगा और इस खजाने से तुर्की की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में मदद मिलेगी. उनके मुताबिक, उनकी गुब्रेटस फर्टिलाइजर प्रोड्यूसर फर्म ने इस साइट को साल 2019 में अदालत के एक फैसले के बाद दूसरी कंपनी से हासिल किया था. गौरतलब है कि सोने के खजाने के मिलने की खबर जब से सुर्खियों में आई है, तब से गुब्रेटस के शेयर में करीब 10 फीसदी का उछाल आया है.