Horse Viral Video: कड़ाके की सर्दी में लगी ठंड तो रजाई ओढ़कर सो गया घोड़ा, मजेदार वीडियो हुआ वायरल
रजाई ओढ़कर सोया घोड़ा (Photo Credits: Twitter)

Horse Viral Video:  उत्तर भारत (North India) समेत देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड (Winter Season) पड़ रही है. सर्द मौसम में हर कोई गर्माहट पाने के लिए रजाई के भीतर रहना पसंद करता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक घोड़े (Horse) का मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक घोड़ा कड़ाके की ठंड से बचने के लिए न सिर्फ रजाई ओढ़ता है, बल्कि रजाई में लिपट कर सो (Horse Sleeping in Quilt) भी जाता है. इस मजेदार वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा (Dipanshu Kabra) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- आज तेरा भाई रजाई में चिल मारेगा, नो घुड़सवारी! एक तो ऐसी ठंड, ऊपर से संडे. यकीन नही होता कि घोड़े भी इस हद तक पालतू बन सकते हैं. मातृत्व अद्भुत है.

3 जनवरी को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3.1K से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही 45 रीट्वीट्स और 418 लाइक्स मिल चुके हैं. लोगों ने इस वीडियो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- इंसान सबको पालतू बना सकता है, केवल एक खुद से हार जाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि घोड़े की प्रकृति नहीं होती है लेटकर सोने की… यह भी पढ़ें: Viral Video: जंगली घोड़ों ने फ्लोरिडा में कपल से चुराया Baby Stroller, इस अजीबो-गरीब घटना का वीडियो हुआ वायरल

देखें वीडियो-

करीब 28 सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ाके की सर्दी में एक महिला घोड़े को कमरे में ले जाती है और उसे गद्दे पर लेटाती है. घोड़ा तकिए पर सिर रखकर लेट जाता है और महिला उसके ऊपर रजाई डाल देती है. घोड़ा भी रजाई ओढ़कर आराम से सो जाता है. सर्दी के मौसम में वायरल हो रहे इस फनी वीडियो को फाफी पसंद किया जा रहा है.