
Maharashtra Hindi Row: मुंबई के मीरा रोड इलाके में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं ने मराठी न बोलने पर एक मिठाई दुकानदार को थप्पड़ मार दिया. बताया जा रहा है कि मीरा-भायंदर के डिप्टी मेयर करण कंडांगीरे समेत मनसे कार्यकर्ता पास की 'जोधपुर स्वीट्स' नाम की दुकान पर पानी लेने रुके थे. दुकानदार ने जब हिंदी में जवाब दिया तो कार्यकर्ताओं ने उससे मराठी में बोलने को कहा. लेकिन जब दुकानदार ने मना कर दिया तो मामला बिगड़ गया और देखते ही देखते गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई. इस पूरे विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे भाषा के नाम पर हिंसा हो रही है.
MNS कार्यकर्ताओं ने दुकानदार पर राज्य की भाषा और संस्कृति का अपमान करने का आरोप लगाया.
मनसे कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी
महाराष्ट्र में मनसे कार्यकर्ताओं ने मराठी न बोलने पर एक दुकानदार को थप्पड़ मार दिया !! pic.twitter.com/JHU6CSVrJM
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) July 1, 2025
हिंदी थोपने के खिलाफ महाराष्ट्र में गुस्सा
यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब हिंदी थोपने के खिलाफ महाराष्ट्र में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले ही सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हिंदी भाषा से जुड़े दो सरकारी आदेश रद्द किए थे, जिसे मराठी प्रेमियों ने बड़ी जीत के रूप में देखा. इसके बाद पूरे राज्य में MNS कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया, खासतौर पर मीरा-भायंदर में.
मनसे कार्यकर्ताओं की चेतावनी
हालांकि, मीरा रोड की घटना ने इस मुद्दे को और अधिक संवेदनशील बना दिया है. MNS कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि जो मराठी का सम्मान नहीं करेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. इस चेतावनी के साथ उन्होंने शहर के प्रवासी लोगों को स्थानीय भाषा और संस्कृति का सम्मान करने को कहा है.
कश्मीरा पुलिस ने शुरू की कार्यवाई
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कश्मीरा पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है. मारपीट में शामिल MNS कार्यकर्ताओं के खिलाफ IPC की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच चल रही है और सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है.