भारत-पाकिस्तान के हिंदू और मुस्लिम समलैंगिक जोड़े की तस्वीरें वायरल, सोशल मीडिया यूजर्स को आ रही पसंद

भारत और पाकिस्तान के हिंदू और मुस्लिम समलैंगिक जोड़े की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. सोशल मीडिया यूजर्स को इनकी तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. वर्तमान में न्यूयॉर्क के रहने वाले जोड़े की तस्वीरें फोटोग्राफर सरोवर अहमद ने ट्विटर पर पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा: 'ए न्यूयॉर्क लव स्टोरी.'

भारत-पाकिस्तान समलैंगिक जोड़ा (Photo Credits: IANS)

भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के हिंदू और मुस्लिम समलैंगिक जोड़े (Hindu-Muslim Same Sex Couple) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स को इनकी तस्वीरें काफी पसंद आ रही हैं. वर्तमान में न्यूयॉर्क के रहने वाले जोड़े की तस्वीरें फोटोग्राफर सरोवर अहमद ने ट्विटर पर पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा : 'ए न्यूयॉर्क लव स्टोरी.' (A New York Love Story) तस्वीरों में भारत की अंजलि चक्रा (Anjali Chakra) को पाकिस्तान की सुंदास मलिक (Sundas Malik) के साथ पारंपरिक पोशाक पहने देखा जा सकता है. तस्वीरों में वह एक दूसरे के साथ छाते के नीचे हंसते हुए और एक दूसरे को किस करती हुईं नजर आ रही हैं. पोस्ट को 48 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और तस्वीर पर लोगों ने सैकड़ों कमेंट किए हैं.

देश और धर्म की दीवारों को तोड़ने और एक दूसरे के प्रति उनके प्यार को इंटरनेट पर लोगों का समर्थन मिल रहा है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "कई लिहाज से क्रांतिकारी कदम. हिंदू-मुस्लिम, भारत-पाकिस्तान और दो महिलाओं का प्यार. यश और बधाई." दूसरे यूजर ने लिखा, "प्यार, दिल और भावनाओं का ना तो कोई धर्म होता है और ना ही कोई सीमाएं होती हैं. आगे बढ़ते रहो. भगवान तुम दोनों का भला करे."

एक दूसरी पोस्ट में फोटोग्राफर ने 'सालगिराह मुबारक' कहकर दोनों की और तस्वीरें पोस्ट की है. अंजलि चक्रा ने भी तस्वीरों को एक कैप्शन के साथ साझा किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा, "उस लड़की को भी सालगिरह मुबारक जिसने मुझे प्यार करना और प्यार पाना सिखाया." यह भी पढ़ें- टिंडर ने समलैंगिक यूजर्स के लिए नया सेफ्टी फीचर किया लॉन्च

पाकिस्तानी कलाकार सुंदास मलिक ने दोनों के विशेष पलों को इंस्टाग्राम में साझा करते हुए कहा, "कुछ मेरे परिवार से और कुछ बॉलीवुड से विभिन्न प्रकार के प्यार को देखते हुए मैं बड़ी हुई और इसकी साक्षी बनी. जब मैं थोड़ी और बड़ी हुई तब मुझे मेरी लैंगिकता के बारे में ज्ञात हुआ. मैंने अपने जैसे लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए किसी को नहीं देखा था. मुझे खुशी है कि मुझे अपने प्यार के साथ ऐसा करने का मौका मिल रहा है."

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\