क्या आपने कभी देखा है पिंक कलर का तोता? फूलों के बीच बैठे पक्षी की सुंदरता जीत लेगी आपका दिल (Watch Viral Video)
पिंक कलर का सुंदर तोता (Photo Credits: X)

Pink Parrot Viral Video: आमतौर पर हरे रंग के तोते ज्यादा देखने को मिलते हैं, कई लोग इस तोते को अपने घरों में पालतू बनाकर पालना भी पसंद करते हैं. हरे रंग (Parrot) के तोते के अलावा दुनिया भर में इस पक्षी की कई रंग-बिरंगी और खूबसूरत प्रजातियां पाई जाती हैं. कई तोते रंगीन होते हैं, जबकि कई आकार में भी सामान्य तोते से काफी बड़े होते हैं, लेकिन क्या आपने कभी पिंक कलर का सुंदर तोता (Pink Parrot) देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया (Social Media) पर पिंक कलर के तोते का एक मनमोहक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है और फूलों के बीच बैठे इस पक्षी की सुंदरता इतनी आकर्षक है कि यकीनन आप भी अपना दिल हार जाएंगे.

इस वीडियो को @Yoda4ever नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- खूबसूरत... शेयर किए जाने के बाद से खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 193k व्यूज मिल चुके हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- प्रकृति मुझे कभी विस्मित करना बंद नहीं करती. वहीं दूसरे ने लिखा है- यह संभवतः सबसे सुंदर पक्षी है जिसे मैंने कभी देखा है, वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है- अद्भुत, मेरा पसंदीदा रंग. यह भी पढ़ें: Viral Video: कंधे पर कलरफुल तोते को बैठाकर महिला ने चलाई स्कूटी, बिना हेलमेट देख लोगों ने की कार्रवाई की मांग

पिंक कलर का खूबसूरत तोता

.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पिंक कलर के फूलों के बीच एक पिंक कलर का ही तोता बैठा हुआ है. फूलों के बीच बैठे इस पिंक कलर के तोते की सुंदरता इतनी आकर्षक है कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है. तोते का रंग और उसकी सुंदरता देखते ही बन रही है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. कई लोग इस पक्षी को देखने के बाद उसकी सुंदरता की जमकर तारीफ कर रहे हैं और इस पक्षी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.