India Post से आपको भी आया है 24 घंटे में एड्रेस अपडेट का मैसेज? सच जान लीजिए वरना हो सकता है नुकसान

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि India Post ने ग्राहकों को पैकेज की डिलीवरी रोकने और पता अपडेट करने का अलर्ट भेजा है.

PIB said that the alleged message by India Post is fake X/@PIBFactCheck

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि India Post ने ग्राहकों को पैकेज की डिलीवरी रोकने और पता अपडेट करने का अलर्ट भेजा है. संदेश में लिखा है कि आपका पार्सल वेयरहाउस में आ चुका है और अधूरे पते के कारण दो बार डिलीवरी असफल रही है. इसके साथ ही 24 या 48 घंटे के भीतर पता अपडेट करने की चेतावनी भी दी गई है, अन्यथा पैकेज वापस भेज दिया जाएगा.

Fact Check: अब ATM से नहीं निकलेंगे 500 रुपये के नोट? वायरल खबर पर सरकार ने दी सफाई, जानें क्या है सच.

कैसे फैल रहा है फर्जीवाड़ा?

इस तरह के संदेश देखने में बिल्कुल असली लगते हैं. इनमें आधिकारिक भाषा का इस्तेमाल किया जाता है और एक लिंक दिया जाता है, जिस पर क्लिक करके लोगों को अपनी डिटेल भरने के लिए कहा जाता है. कई लोग इसे सच मानकर तुरंत लिंक पर क्लिक कर देते हैं और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा कर बैठते हैं.

PIB का फैक्ट चेक: यह मैसेज फर्जी है

PIB Fact Check Unit ने इस वायरल संदेश को पूरी तरह फर्जी करार दिया है. PIB ने स्पष्ट किया है कि India Post कभी भी इस तरह के संदेश नहीं भेजता और न ही ग्राहकों से डिलीवरी के लिए पता अपडेट करने को कहता है. PIB ने लोगों को चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.

खतरा क्या है?

क्या करें और क्या न करें?

हमेशा किसी भी संदेश की पुष्टि India Post की आधिकारिक वेबसाइट, ग्राहक सेवा या सोशल मीडिया हैंडल से करें.

याद रखें कि इंडिया पोस्ट कभी भी ग्राहकों को इस तरह की जानकारी मैसेज के माध्यम से साझा करने के लिए मजबूर नहीं करता. सतर्क रहें और साइबर ठगों से बचें.

Share Now

\