टी-सीरीज (T-Series) द्वारा कई साल पहले रिलीज किये गए हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) ने इंटरनेट पर नया रिकॉर्ड कायम किया है. इस म्यूजिक कंपनी के कर्ताधर्ता गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) द्वारा रिलीज किये गए इस लोकप्रिय चालीसा के उनके वीडियो ने अब यूट्यूब (Youtube) पर कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. हनुमान चालीसा को यूट्यूब पर 1 अरब व्यूज हासिल हो चुके हैं. लॉकडाउन में काफी लोगों ने इसे सूना और इसका यही नतीजा रहा कि ये टी-सीरीज द्वारा युट्यूब पर अपलोड किये गए सबसे हिट वीडियो में से एक बन गया है.
इस बात को लेकर इस कंपनी मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन भूषण कुमार (Bhushan Kumar) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "टी-सीरीज परिवार के लिए ये एक बेहद खुशी की बात है क्योंकि हमारा हनुमान चालीसा वीडियो यूट्यूब पर 1 अरब व्यूज पाने वाला पहला वीडियो बन गया है. पापा, आपका आशीर्वाद सदा हमारे साथ है जिसके कारण हम इस तरह की नई बुलंदियों को हासिल कर रहे हैं. श्री गुलशन कुमार जी." अपने इस ट्वीट में उन्होंने इस चालीसा के गायक हरिहरन को भी टैग किया.
It's a moment of joy for our @TSeries family today as our Hanuman Chalisa video becomes the 1st devotional video to cross 1 Billion+ views on YouTube. Dad, may your blessings always be with us & help us in achieving many more such milestones#ShriGulshanKumarJi @SingerHariharan pic.twitter.com/iMMGUjlbG6
— Bhushan Kumar (@itsBhushanKumar) May 27, 2020
यहां सुनें ये हनुमान चालीसा:
इस वीडियो को यूट्यूब पर साल 2011 में अपलोड किया गया था. हालांकि उससे पहले ये म्यूजिक कैसेट और सीडी के रूप में मार्केट में उपलब्ध थी. अब इस वीडियो ने इंटरनेट पर एक नया रिकॉर्ड कायम करते हुए लोगों को भी हैरान कर दिया है.