नई दिल्ली. सुपर हिट बॉलीवुड फिल्म शोले (Sholay) में अपनी बात मनवाने के लिए टंकी पर चढ़कर वीरू ने जो रास्ता दिखाया वो मिसाल बन गया. बता दें कि हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर-18 में तब अफरा-तफरी का माहौल बन गया जब लोगों को अचानक एक लड़की इमारत के टॉप फ्लोर पर खड़ी नज़र आई. खबर आयी कि लड़की उसी सेक्टर के एक निजी कंसल्टेंसी कंपनी में काम करती है. और वो शोले स्टाइल में आत्महत्या के लिए ऊपरी मंज़िल के किनारे खड़ी है क्योंकि उसकी कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया था. इस दौरान उसने काफी देर तक नीचे कूदने की धमकी देती रही. युवती छत पर बिल्कुल किनारे हिस्से पर खड़ी हुई थी. जिंदगी और मौत के बीच सिर्फ एक कदम का फासला था. कंपनी में काम करने वाले सहकर्मी उसे मनाने की बहुत कोशिश की. इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मी भी उसे सुरक्षित नीचे उतारने के लिए पूरा प्रयास कर रहे थे.
आखिरकार किसी तरह कंपनी के लोगों ने लड़की को समझाया और ये भी वादा किया की वो उसे नहीं निकालेंगे तब जाकर लड़की को उतारा जा सका.
गुरुग्राम में एक लड़की को नौकरी से निकालने के लिए कहा गया तो वो कंपनी की सातवीं मंज़िल पर चढ़ गई और सुसाइड की कोशिश का ड्रामा करने लगी,काफी देर बाद किसी तरह लड़की को नीचे उतारा गया pic.twitter.com/53hyKZ8Oq2
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) May 28, 2019
बता दें कि यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. लड़की को बिल्डिंग की छत से वापस उतार लेने के बाद उसे घर भेज दिया गया. इसके साथ ही लड़की के खिलाफ किसी भी धारा के तहत मामला दर्ज नहीं किया गया.
इस वीडियो में साफ दिखाई देता है की काली लिबास में लड़की इमारत की छत के बिलकुल किनारे खड़ी है और लड़की बार बार बिल्डिंग की छत से कूदने की कोशिश कर रही है. ज्ञात हो कि कई घंटे चले ड्रामे के बाद युवती को नीचे उतारा जा सका. ये घटना 23 मई 2019 की बताई जा रही है.