कोरोना के कोहराम से बंद हुए स्विमिंग पूल तो बंदरों की हुई चांदी, पानी के भीतर वानर सेना ने ऐसे लिए मजे (Watch Viral Video)

कोरोना संकट के बीच जहां लोग एक बार फिर से अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं तो वहीं बंदरों का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वानर सेना स्विमिंग पूल में मजे करती दिख रही है. बंदर स्विमिंग पूल में स्विमिंग करके भीषण गर्मी में चिल करते दिख रहे हैं. वीडियो आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है.

स्वीमिंग पूल में मस्ती करते बंदर (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है. आलम तो यह है कि संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है. ऐसे में मॉल, पब, जिम, पार्क, स्विमिंग पूल इत्यादि बंद कर दिए गए हैं. कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच जहां लोग एक बार फिर से अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं तो वहीं बंदरों (Monkeys) का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वानर सेना स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में मजे करती दिख रही है. बंदर स्विमिंग पूल में स्विमिंग करके भीषण गर्मी में चिल करते दिख रहे हैं. वीडियो आईपीएस ऑफिसर दीपांशु काबरा ने शेयर किया है.

आईपीएस ऑफिसर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- नियमानुसार इंसान घर में रहेंगे, स्विमिंग पूल्स बंद रहेंगे तो वानरों के मजे हैं. 5 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 5.2K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इस वीडियो को 170 रीट्वीट और 852 लाइक्स मिले हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने प्यासे बंदर को अपनी बोतल से पिलाया पानी, देखें अद्भूत वीडियो

देखें वीडियो-

करीब 25 सेकेंड के इस वीडियो में कई सारे बंदर स्वीमिंग पूल पर नजर आ रहे हैं. चिलचिलाती गर्मी में कई बंदर स्विमिंग पूल के भीतर तैरते और नहाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं कई बंदर ऊपर से पानी में कूदते हुए नजर आ रहे हैं. इस स्विमिंग पूल के आसपास कोई इंसान नहीं दिखाई दे रहे हैं और लॉकडाउन का पूरा फायदा उठाते हुए ये बंदर स्विमिंग पूल में मजे कर रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.

Share Now

\