आडू की टोकरियों को देखते ही उस पर टूट पड़ा बंदरों का झुंड, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

बंदरों के बड़े से झुंड का वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें आडू की टोकरियों को देखते ही बंदर उस पर टूट पड़ते हैं. समूह के सभी बंदर टोकरियों से चुन-चुन कर अपने लिए आडू ले रहे हैं और उसके स्वाद का लुत्फ उठा रहे हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है.

आडू की टोकरियों पर टूट पड़ा बंदरों का समूह (Photo Credits: Twitter)

Monkey Viral Video: यूं तो सोशल मीडिया (Social Media) पर जानवरों (Animals) से जुड़े वीडियो की भरमार है, लेकिन कई बार कुछ वीडियो अपनी खासियतों की वजह से लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो जाते हैं. आए दिन इंटरनेट पर जानवरों से जुड़े दिलचस्प वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं, जिन्हें देखना लोग काफी पसंद भी करते हैं. इसी कड़ी में बंदरों (Monkey) के बड़े से झुंड का वीडियो तेजी से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है, जिसमें आडू की टोकरियों को देखते ही बंदर उस पर टूट पड़ते हैं. बंदरों का यह समूह टोकरियों से चुन-चुन कर अपने लिए आडू ले रहा है और उसके स्वाद का लुत्फ उठा रहा है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है.

शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 29.5k व्यूज मिल चुके हैं और इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दर्ज कराई है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है- दुनिया में परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- ये सभी इंसानों से ज्यादा समझदार लग रहे हैं, हर बंदर सिर्फ एक ही फल ले रहा है. यह भी पढ़ें: Monkey Dance Viral Video: पानी की टंकी में डुबकी लगाकर बंदरों ने दी भीषण गर्मी को मात, नहाते हुए जमकर किया डांस

देखें वीडियो-

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी सड़क पर बीचों-बीच प्लास्टिक की टोकरियों में आडू रखे हुए हैं. आडू की टोकरियों पर जैसे ही बंदरों की नजर पड़ती है, उनका पूरा समूह आडू पर टूट पड़ता है. सैकड़ों की तादात में बंदर आडू की टोकरियों के पास पहुंचते हैं और आडू लेकर वहां से भागने लगते हैं. कोई अपने मुंह में आडू दबाकर भागने की कोशिश करता है तो कोई दोनों हाथों से आडू उठाकर ले जाने लगता है. बंदरों का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

Share Now

\