Viral Video: हल्दी की रस्म में दूल्हे ने सोशल डिस्टेंसिंग का निकाला अनोखा तरीका, गजब के जुगाड़ को देख हैरान हुए लोग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने अपने हल्दी समारोह में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अनोखा जुगाड़ निकाला. इस देसी जुगाड़ की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. हल्दी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए दूल्हे को दीवार पेंट करने वाले लंबे हैंडल वाले ब्रश से एक महिला दूर खड़ी होकर हल्दी लगा रही है.
Viral Video: देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second Wave of Coronavirus) के कहर से लोग जूझ रहे हैं और इस महामारी (Pandemic) से खुद को बचाने के लिए घरों में रहने को मजबूर हैं. कोरोना की तेज रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए देश के कई राज्यों में लॉकडाउन (Lockdown) और नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) जैसे कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं. कोरोना संकट के दौर में शादी ब्याह को लेकर तमाम चीजों के लिए गाइडलाइन्स जारी किए हैं, जिनका पालन किया जाना अनिवार्य है. महामारी काल में होने वाली शादियों में ज्यादा मेहमानों को नहीं बुलाया जा सकता है. इसके साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना भी जरूरी बताया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे ने अपने हल्दी समारोह में लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए अनोखा जुगाड़ निकाला. इस देसी जुगाड़ की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
इस वीडियो को आईपीएस अधिकारी भीषम सिंह ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे अब तक 20.7K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इसे अब तक 280 लोगों ने रीट्वीट और 2,422 लाइक किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- आपात स्थिति में जुगाड़ के नायाब तकनीक भी अपने देश में हर कहीं दिख जाते हैं. कोरोना है तो क्या हुआ, हल्दी की रस्म होगी और सामाजिक दूरी का ख़याल रखते हुए. यह भी पढ़ें: Desi Jugaad Video: स्टीम लेने के लिए इस शख्स ने प्रेशर कुकर के साथ किया जबरदस्त देसी जुगाड़, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
वायरल हो रहे वीडियो में दूल्हे की हल्दी की रस्म निभाई जा रही है, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास तौर पर ख्याल रखा जा रहा है. हल्दी समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके, इसलिए दूल्हे को दीवार पेंट करने वाले लंबे हैंडल वाले ब्रश से एक महिला दूर खड़ी होकर हल्दी लगा रही है. इस मजेदार वीडियो को देख लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने जहां लिखा है- जहां चाह वहां राह, तो वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ऐसा लग रहा है जैसे पेंट किया जा रहा है.