Govt Planning To Engage Beggars To Sing Songs of Modi Govt’s Success: विभिन्न रेलगाड़ियों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की सफलताओं के गीत गाने के लिए चुने जाएंगे 3 हजार भिखारी? जानें वायरल हो रहे एक अखबार के इस संपादकीय की सच्चाई
फेक न्यूज (Photo Credits: Twitter, @PIBFactCheck)

Govt Planning To Engage Beggars To Sing Songs of Modi Govt’s Success: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के इस दौर में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म कई तरह की फेक खबरों (Fake News) और गलत जानकारियों (Fake Information) से भरे पड़े हैं. ऐसे में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल होने वाली भ्रामक खबरों की सत्यता के बारे में हम आपको लगातार जानकारी देते रहते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक न्यूज पेपर का संपादकीय वायरल (Viral Editorial) हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of Information and Broadcasting) विभिन्न रेलगाड़ियों (Trains) के यात्रियों के सामने मोदी सरकार की सफलताओं (Modi Government Success) के गीत गाने के लिए 3 हजार भिखारियों की सेवाएं लेने की योजना बना रहा है. इस दावे के साथ वायरल हो रहे इस संपादकीय की पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने सच्चाई बताई है.

सरकार की ओर से इस खबर का खंडन करते हुए इसे पूरी तरह से झूठ बताया है और कहा गया है कि इस तरह की कोई योजना नहीं है. दरअसल, पीआईबी फैक्ट चेक ने जब इस दावे की पड़ताल की तो यह खबर पूरी तरह से फेक निकली, क्योंकि केंद्र सरकार या सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं बनाई गई है. बता दें कि सरकार की ओर से ऐसी फेक खबरों और गलत सूचनाओं के बारे में समय-समय पर लोगों को चेतावनी दी गई है और लोगों से अपील भी की गई है कि इस तरह की भ्रामक खबरों के शिकार न बनें. यह भी पढ़ें: Fact Check: पीएम किसान ट्रैक्टर योजना के तहत आधे दाम में ट्रैक्टर दे रही है सरकार? PIB फैक्ट चेक से जानें वायरल विज्ञापन की सच्चाई

पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-

गौरतलब है कि जहां पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ रहा है, वहीं संकट की इस घड़ी में फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सऐप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होने वाली इस तरह की भ्रामक खबरें व्यापक रूप से लोगों के बीच दहशत पैदा कर रही हैं. ऐसे में सरकार द्वारा ऐसी खबरों की पड़ताल कर लोगों तक सच्चाई पहुंचाने की जिम्मेदारी पीआईबी फैक्ट चेक को दी गई है. इसके साथ ही लोगों से लगातार लोगों को ऐसी खबरों पर विश्वास करने से पहले उसकी सत्यता जांचने की अपील की जा रही है.

Fact check

Govt Planning To Engage Beggars To Sing Songs of Modi Govt’s Success: विभिन्न रेलगाड़ियों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की सफलताओं के गीत गाने के लिए चुने जाएंगे 3 हजार भिखारी? जानें वायरल हो रहे एक अखबार के इस संपादकीय की सच्चाई
Claim :

विभिन्न रेलगाड़ियों में यात्रियों के सामने मोदी सरकार की सफलताओं के गीत गाने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा 3 हजार भिखारियों को चुना जाएगा.

Conclusion :

अखबार के संपादकीय में किया गया ये दावा झूठा है. सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं बनाई जा रही है.

Full of Trash
Clean