Good News! इस देश में नवविवाहितों को वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए मिल सकती है इतनी बड़ी रकम, जानें क्या है इसकी वजह

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का एक ऐसा देश भी है, जहां नवविवाहित दंपत्तियों को वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए आर्थिक मदद मिल रही है और वो देश है जापान. दरअसल, यहां नवविवाहितों को अपने किराए और अन्य लागतों को कवर करने के लिए 600,000 येन यानी 5,700 डॉलर मिल सकते हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Good News!  शादी (Marriage) के बाद नवविवाहित दंपत्ति (Newlyweds) अपने वैवाहिक जीवन (Married Life) की शुरुआत करते हैं, लेकिन क्या उन्हें ऐसा करने के लिए सरकार की तरफ से कोई सहायता राशि दी जाती है. जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया का एक ऐसा देश भी है, जहां नवविवाहित दंपत्तियों को वैवाहिक जीवन शुरू करने के लिए आर्थिक मदद (Financial Help) मिल रही है और वो देश है जापान (Japan). दरअसल, यहां नवविवाहितों को अपने किराए और अन्य लागतों को कवर करने के लिए 600,000 येन यानी 5,700 डॉलर मिल सकते हैं. बशर्ते अगर वो जापान के नवविवाहत समर्थन कार्यक्रम (Japan's Newlywed Support Program) को अपनाने वाली नगरपालिका में रहते हों.

दरअसल, देश की अल्ट्रालो जन्म दर मुख्य रूप से इस प्रवृत्ति के लिए जिम्मेदार है कि लोग देर से शादी करते हैं या फिर अविवाहित रहते हैं. ऐसे में सरकार एक बड़ी राशि प्रदान करके और अधिक जोड़ों को कवर करने के वाले कार्यक्रम को बढ़ाकर विवाह को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है.

पात्र होने के लिए पति और पत्नी दोनों को विवाह की पंजीकृति तिथि के अनुसार, 40 वर्ष से कम आयु का होना चाहिए और वर्तमान परिस्थितियों में सहायता पाने के लिए उम्र 35 साल तक होनी चाहिए, साथ ही दोनों की संयुक्त आय 5.4 मिलियन येन से कम होनी चाहिए. यह भी पढ़ें: 100 लड़कों के साथ डेट कर चुकी है ये खूबसूरत मॉडल, फिर भी नहीं मिला कोई Boyfriend

बता दें कि वित्त वर्ष 2021 में केवल 281 नगरपालिकाओं या सभी शहरों, कस्बों और गांवों के 15 फीसदी नगरपालिकाओं ने जुलाई तक इस कार्यक्रम को अपनाया था, क्योंकि उन्हें आधा खर्च वहन करना था, जबकि संख्या बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने दो-तिहाई खर्च का वहन करने का फैसला किया था.

यह कार्यक्रम निम्न जन्म दर को ध्यान में रखते हुए शुरु किया गया, ताकि जोड़े विवाह करके बच्चों को जन्म दे सकें. इसके पीछे वजह यह भी बताई जा रही है कि 25 से 34 साल के करीब 29.1 फीसदी अविवाहित पुरुषों और 17.8 फीसदी महिलाओं ने शादी के लिए धन की कमी का हवाला दिया. ऐसे में उन्हें शादी के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक प्रोत्साहन को प्रभावी माना जा रहा है.

Share Now

\