कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दो युवकों ने सड़क पर दो कॉलेज की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना का विवरण: यह घटना करीब 10 दिन पहले की है, जब दो कॉलेज की लड़कियां अपनी पढ़ाई के बाद घर लौट रही थीं. तभी दो युवक स्कूटर पर आए और उन्हें रोककर बातचीत करने की कोशिश की. जब लड़कियों ने उनसे बात करने से इनकार किया, तो एक आरोपी ने उन पर हमला कर दिया. दूसरे आरोपी ने इस पूरी घटना का वीडियो अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया.
दबंग शोहदे ने युवती से सरेराह की छेड़छाड़, विरोध करने पर युवती और उसकी सहेली को पीटा, शोहदे को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दबोचा,वीडियो बनाने वाले साथी को भी किया गिरफ्तार।@kanpurnagarpol @Uppolice @kanpuriya_anil @shubham_kanpur @Chitra_Chants pic.twitter.com/bSB1ShiDKj
— Shyam Tiwari (@Shyamtiwariknp) August 31, 2024
वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई: इस घटना के कुछ दिन बाद, आरोपियों में से एक ने यह वीडियो एक अन्य युवक सचिन कुमार के साथ साझा किया. सचिन ने वीडियो को और लोगों तक पहुंचा दिया, जिससे यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो को देखने के बाद पीड़ित लड़कियों के परिवार ने सचेंडी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
VIDEO | "Yesterday, a video of two girls from (Sachendi area of) Kanpur being beaten went viral. The boy who was beating them has been arrested, and his name is Amit. The person who was recording the video has also been arrested. They are being sent to jail," said Kanpur DCP… pic.twitter.com/bIbkkA612F
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2024
आरोपियों की गिरफ्तारी: शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमित को गिरफ्तार किया, जिसने लड़कियों पर हमला किया था, और अफरीदी को भी गिरफ्तार किया, जिसने इस घटना का वीडियो बनाया और उसे वायरल किया. पुलिस के मुताबिक, अमित और पीड़िता एक-दूसरे को पहले से जानते थे.
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया, "कल सचेंडी इलाके की दो लड़कियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ. मारपीट करने वाले युवक का नाम अमित है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो रिकॉर्ड करने वाले युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है."
यह घटना समाज में बढ़ते अपराधों और महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए समाज को भी सतर्क रहने की जरूरत है.