Viral Video: किंग कोबरा के सिर को अजगर ने लिया दबोच, दो खतरनाक सांपों की लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर ने किंग कोबरा सांप के सिर को दबोच लिया. दोनों खतरनाक सांपों की लड़ाई का वीडियो वायरल लोगों के होश उड़ा रहा है.
Python vs King Cobra Viral Video: दुनिया भर में सांपों (Snakes) की विभिन्न प्रजातियां पाई जाती हैं, जिनमें से कई इतनी ज्यादा जहरीली होती हैं कि उनके जहर की एक बूंद भी किसी की जान ले सकती है, जबकि कई सांप (Snake) जहरीले न होने के बावजूद बेहद खतरनाक माने जाते हैं. किंग कोबरा, ब्लैक मांबा, करैत और वाइपर जैसे सांपों से लोग बचकर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, लेकिन अजगर भी कम खतरनाक नहीं होते हैं. ऐसे में जरा सोचिए अगर विशालकाय अजगर (Python) और किंग कोबरा (King Cobra) का आमना सामना हो जाए तो क्या होगा? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर ने किंग कोबरा सांप के सिर को दबोच लिया. दोनों खतरनाक सांपों की लड़ाई का वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है.
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ये लड़ाई धरती के सबसे बड़े विषैले सांप किंग कोबरा बनाम धरती के सबसे लंबे गैर-जहरीले सांप रेटिकुलेटेड पायथन के बीच है. ये नजारा इंडोनेशिया के एक जंगल का है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कोई कह रहा है कि इस लड़ाई में अजगर ही जीता होगा तो कोई कह रहा है कि कोबरा इस समय जीतने की स्थिति में नहीं है. यह भी पढ़ें: मॉनिटर लिजर्ड को निगलने के बाद हुई किंग कोबरा की हालत खराब, फिर जो हुआ... देखें Viral Video
अजगर और किंग कोबरा की लड़ाई
वायरल हो रहे वीडियो में एक विशालकाय अजगर और किंग कोबरा सांप में भयंकर लड़ाई देखने को मिल रही है. आप देख सकते हैं कि किस तरह से विशालकाय अजगर ने किंग कोबरा के मुंह को दबोच लिया है और उसे दबाए जा रहा है. किंग कोबरा खुद को उसके चंगुल से छुड़ाने में कामयाब नहीं हो पा रहा है और वो बेसुध दिखाई दे रहा है. इस खतरनाक नजारे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अजगर जैसे खतरनाक सांप किंग कोबरा जैसे जहरीले सांप को भी अपना शिकार बना लेते हैं.