Viral Video: समुद्र की ओर वापस जाता दिखा विशालकाय लेदरबैक कछुआ, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय लेदरबैक समुद्री कछुआ समंदर में वापस जाता हुआ दिखाई दे रहा है. धीरे-धरे समंदर की तरफ बढ़ते कछुए को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था.

लेदरबैक कछुआ (Photo Credits: X)

Viral Video: समंदर, नदी या तालाब में आपने कछुए तो देखे ही होंगे, जिनका खोल सामान्य तौर पर कठोर होता है. इस तरह के कछुए सामान्य हैं और हर जगह देखने को मिल जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी लैदरबैक समुद्री कछुआ देखा है? दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय लेदरबैक समुद्री कछुआ (Leatherback Sea Turtle)  समंदर में वापस जाता हुआ दिखाई दे रहा है. धीरे-धरे समंदर की तरफ बढ़ते कछुए को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था, इसलिए वहां मौजूद लोग कछुए को निहारते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- विशाल लेदरबैक समुद्री कछुआ समुद्र की ओर वापस जा रहा है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 827k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: भोजन को देखते ही कछुए ने लगा दी दौड़, पास पहुंचकर इस तरह से लिया खाने का आनंद (Watch Viral Video)

समुद्र की ओर वापस जाता दिखा विशालकाय लेदरबैक कछुआ

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशाल लेदरबैक समुद्री कछुआ धीमी-धीमी रफ्तार में समंदर की तरफ वापस जा रहा है. इस प्रजाति के कछुए को ल्यूट कछुआ, चमड़े का कछुआ या केवल लूथ भी कहा जाता है. इसकी लंबाई 2.7 मीटर और वजन 500 किलोग्राम तक हो सकता है. यह जीनस डर्मोचेलीज और परिवार डर्मोचेलिडे में एकमात्र जीवित प्रजाति है. इसका ऊपरी आवरण तैलीय मांस और लचीली चमड़े जैसी त्वचा से ढका होता है, जिसके चलते इसे यह नाम दिया गया है.

Share Now

\