लंदन में गौ पूजा! Rishi Sunak और उनकी पत्नी ने विधि-विधान से की गाय की पूजा, वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
बोरिस जॉनसन के बाद ब्रिटिश प्रधान मंत्री बनने की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक को हाल ही में लंदन में गौ पूजा यानी गाय की पूजा करते हुए देखा गया था. लंदन में हुई गौ पूजा का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कंजर्रवेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति गौ माता की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं.
Gau Pooja in London Viral Video: बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) के बाद ब्रिटिश प्रधान मंत्री (British Prime Minister) बनने की दौड़ में शामिल ऋषि सुनक (Risha Sunak) को हाल ही में लंदन (London) में गौ पूजा (Gau Pooja) यानी गाय की पूजा करते हुए देखा गया था. लंदन में हुई गौ पूजा का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) के साथ गौ माता की पूजा करते दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि अक्षता मूर्ति इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.
वीडियो में सुनक को अपनी पत्नी के बगल में खड़ी गाय की आरती उतारते हुए देखा जा सकता है. ब्रिटेन के पूर्व चांसलर हाथ में पीतल का गिलास लिए गाय को पवित्र जल अर्पित करते हुए नजर आ रहे हैं. कपल के बगल में खड़े पुजारी फिर उन्हें एक मिट्टी का दीया सौंपते हैं और विधि-विधान से गाय का पूजन संपन्न होने के बाद ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ गौ माता से आशीर्वाद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
देखें वीडियो-
ज्ञात हो कि सुनक कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए लंदन के बाहरी इलाके में भक्तिवेदांत मनोर (Bhaktivedanta Manor) गए थे और उसके कुछ दिन यह वीडियो सामने आया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था- आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने के लिए भक्तिवेदांत मनोर मंदिर गया. जन्माष्टमी भगवान कृष्ण का जन्मदिन है जो एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है. यह भी पढ़ें: Bach Baras 2022 HD Images: बछ बारस पर ये GIF Images और HD Wallpapers भेजकर दें बधाई
गौरतलब है कि 42 वर्षीय सुनक 11 डाउनिंग स्ट्रीट के प्रभारी रहे हैं और उन्होंने फरवरी 2022 से जुलाई 2022 के बीच देश के वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया. सुनक विदेश सचिव लिज ट्रस के खिलाफ ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने के लिए दो उम्मीदवारों में से एक हैं. कई घोटालों और गलत कदमों के खिलाफ दर्जनों मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद बोरिस जॉनसन को अपना पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसके बाद सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी एक नए नेता का चयन कर रही है. पार्टी के सदस्य अगले महीने यह तय कर लेंगे कि कौन प्रधानमंत्री का पद संभालेगा.