जंगल में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे दोस्त, केक लेकर फरार हो गया बंदर, Viral Video देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ दोस्त जंगल में बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पहुंचते हैं, तभी एक शरारती बंदर वहां आता है और उनका केक लेकर फरार हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद यकीनन हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने पर मजबूर हो जाएंगे.
Monkey Viral Video: कुछ लोग अपना बर्थडे मनाने या फिर दोस्तों के साथ घूमने के लिए ऐसी जगह पर जाना पसंद करते हैं, जहां सिर्फ हरियाली ही हरियाली हो, ताकि प्रकृति की खूबसूरती के बीच सुकून के पल बिताए जा सकें. कई लोग तो जंगल में पिकनिक मनाने या फिर घूमने के लिए निकल पड़ते हैं, लेकिन कभी-कभी उनके सामने ऐसी स्थिति भी आ जाती है, जिससे उनके रंग में भंग पड़ जाता है. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ दोस्त जंगल में बर्थडे सेलिब्रेट (Birthday Celebration) करने के लिए पहुंचते हैं, तभी एक शरारती बंदर (Monkey) वहां आता है और उनका केक (Cake) लेकर फरार हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद आप यकीनन हंसते-हंसते लोटपोट हो जाने पर मजबूर हो जाएंगे.
इस वीडियो को sarcasticschool_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग जंगल में एक छोटी सी नदी के किनारे सुकून से केट काटते हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन तभी बंदर आकर उनके साथ खेला कर देता है. यह भी पढ़ें: छत पर चढ़कर इंसानों की तरह पतंग उड़ाता दिखा बंदर, अद्भुत नजारा देख एक पल के लिए धोखा खा गए लोग (Watch Viral Video)
बर्थडे केक लेकर फरार हुआ बंदर
आप देख सकते हैं कि जैसे ही शख्स केक काटता है, अगले ही पल तेज रफ्तार में वहां पर बंदर पहुंचता है और वो केक को उठाकर वहां से भाग निकलता है. बंदर केक को लेकर घने जंगल में ऊपर की तरफ भाग जाता है और बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे सभी दोस्त चुपचाप तमाशा देखते रह जाते हैं.