फ्लोरिडा: सर्फर को शार्क ने काटा, हॉस्पिटल जाने के बजाय पहुंचा बार, देखें वीडियो

पेशेवर सर्फर को शनिवार दोपहर एक शार्क ने काट लिया था, उसने हॉस्पिटल जाने के बजाय बार में जाना जरूरी समझा. फ्रैंक ओ'रूर्के उत्तरपूर्वी फ्लोरिडा के तटीय रिसॉर्ट शहर में जैक्सनविले बीच पर पानी में उतरे थे. इस दौरान एक शार्क ने लगभग साढ़े तीन बजे उनके हाथ में काट लिया था.

सर्फर को शार्क ने काटा, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्टाग्राम)

पेशेवर सर्फर को शनिवार दोपहर एक शार्क ने काट लिया था, उसने हॉस्पिटल जाने के बजाय बार में जाना जरूरी समझा. फ्रैंक ओ'रूर्के (Frank O'Rourke) उत्तरपूर्वी फ्लोरिडा के तटीय रिसॉर्ट शहर में जैक्सनविले बीच पर पानी में उतरे थे. इस दौरान एक शार्क ने लगभग साढ़े तीन बजे उनके हाथ में काट लिया था. 23-वर्षीय सर्फर ने फर्स्ट कोस्ट न्यूज को बताया कि वह उस समय दक्षिण की ओर यार्ड से 20 से 30 गज की दूरी पर अपने सर्फ़बोर्ड पर लेटा हुआ था. यह हमला लगभग 30 सेकंड 'तक चला, 'जो मेरे जीवन में मेरे साथ सबसे बुरी घटना थी. मुझे ऐसा लगा कि जैसे पानी में से कुछ उछल कर मेरी कोहनी से जा लगा. शार्क ने ओ'रूर्के की कोहनी के पास के स्किन को काट लिया था, जब उन्होंने देखा तो अपना हाथ खून से सना हुआ पाया. उन्होंने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे हाथ बच गए. उन्होंने कहा "आप देख सकते मेरे सर्फबोर्ड पर अभी भी खून है.' ओ'रूर्के ने बताया कि मैं दो दशकों से सर्फिंग कर रहा हूं और पहले भी बीच पर शार्क को देखा है, लेकिन कभी भी उसने मुझे काटा नहीं.

देखें पोस्ट:

यूट्यूब पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें ओ रूर्के पाने में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं और शार्क उनके पीछे है.

देखें वीडियो:

यह भी पढ़ें: मछली पकड़ने गई लड़की के सामने अचानक आ गई शार्क, फिर जो हुआ..देखें हैरतअंगेज VIDEO

ओ'रूर्के ने मीडिया को बताया कि, मैंने सर्फिंग के दौरान बहुत सारे शार्क देखें हैं, लेकिन मैंने कभी ये नहीं देखा कि कोई शार्क मेरे पास आ रहा है. इसलिए ये घटना बड़ी ही दिलचस्प थी. ओ'रूर्के के दोस्त आरजे बर्जर ने इस हमले को देखा, इस दौरान वो बहुत घबरा गए थे. उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि क्या ऐसा सच में हुआ? उन्होंने बताया कि ओ'रूर्के को ये समझने में कुछ वक्त लगा कि आखिर उनके साथ हुआ क्या है? उन्होंने बताया कि रूर्के को जब समझ में आया कि उन्हें शार्क ने काटा है, इसके बाद भी वो हॉस्पिटल नहीं गए बल्कि बार चले गए. ओ'रूर्के ने फर्स्ट कोस्ट न्यूज को बताया कि घाव के ठीक होने के बाद वो वापस पानी में सर्फिंग के लिए उतरेंगे.

Share Now

\