Shocking! फिशिंग के दौरान जाल में फंसने के बजाय उछलकर शख्स के गले में घुस गई मछली, फिर जो हुआ...

एक हैरान करने वाली घटना काफी सुर्खियां बटोर रही है. हादसा थाईलैंड के बैंकॉक में हुआ है, जहां मछली पकड़ने के दौरान मछली जाल में फंसने के बजाय अचानक से उछलकर पानी से बाहर आती है और शख्स के मुंह के अंदर घुस जाती है.

मछली/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Shocking! कहते हैं कि अनहोनी या कोई हादसा (Accident) बताकर नहीं होता है, इसलिए यह कोई नहीं जानता है कि कब किसके साथ क्या हादसा हो जाएगा. कभी-कभी लापरवाही में हुए हादसे में भी किसी को कोई खरोंच नहीं आती है, जबकि कई बार काफी सतर्कता बरतने के बावजूद भी कोई हादसे का शिकार हो जाता है. जरा सोचिए अगर कोई मछली (Fishing) पकड़ने जाए और जाल में फंसने के बजाय मछली (Fish) अगर शख्स के गले में जाकर अटक जाए तो क्या कहा जाए? दरअसल, एक ऐसी ही घटना काफी सुर्खियां बटोर रही है. हादसा थाईलैंड (Thailand) के बैंकॉक (Bangkok) में हुआ है, जहां मछली पकड़ने के दौरान मछली जाल में फंसने के बजाय अचानक से उछलकर पानी से बाहर आती है और शख्स के मुंह के अंदर घुस जाती है.

मछली उछलकर न सिर्फ शख्स के मुंह में घुस जाती है, बल्कि वह उसके गले तक भी पहुंच जाती है. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, एक शख्स पानी में मछलियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर बैठा होता है, तभी एक मछली पानी से उछलकर बाहर निकलती है और उस पर अटैक कर देती है. यह भी पढ़ें: जब ‘जल की रानी’ मछली बन गई खूंखार शिकारी, बड़ी ही चालाकी से किया कबूतर का शिकार (Watch Viral Video)

खबरों के मुताबिक, मछली का आकार 5 इंच था जो शख्स के गले में जाकर ऐसे फंसती है, जिससे उसकी सांस नली में दिक्कत होने लगी. इस घटना के बाद अचानक शख्स की हालत खराब होने लगी, जिसके बाद उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. पहले तो शख्स को देखकर डॉक्टर भी हैरान हो गए, क्योंकि उन्हें शुरुआत में समझ में ही नहीं आया कि आखिर शख्स के साथ ऐसा कैसे हुआ. हालांकि डॉक्टरों ने शख्स को बचा लिया और दिलचस्प बात तो यह है कि उसके किसी भी अंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.

Share Now

\