फन फैलाकर अपने अंडों की रखवाली करती दिखी मादा किंग कोबरा, लोग बोले- मां जैसी कोई नहीं (Watch Viral Video)

सोशल मीडिया पर अपने अंडों की रक्षा करती मादा किंग कोबरा सांप का हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग यही कह रहे हैं कि इस दुनिया में मां जैसी दूसरी कोई नहीं.

अंडों की रक्षा करती मादा किंग कोबरा (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Snake Viral Video: सांप (Snake) का नाम सुनते ही अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है, इसमें भी अगर जिक्र किंग कोबरा (King Cobra) का हो तो फिर क्या कहना. जी हां, किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) को दुनिया के सबसे जहरीले सांपों (Snakes) में से एक माना जाता है, जिसके जहर की एक बूंद किसी को भी मौत के घाट उतारने के लिए काफी है. हालांकि जब बच्चे की बात आती है तो दुनिया की हर मां अपनी संतान के लिए प्रोटेक्टिव हो जाती है. इंसानों की तरह पशु-पक्षियों में भी यही भावना देखने को मिलती है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने अंडों की रक्षा करती मादा किंग कोबरा सांप का हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देख लोग यही कह रहे हैं कि इस दुनिया में मां जैसी दूसरी कोई नहीं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर murliwalehausla24 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे बार-बार देखा जा रहा है. लोगों ने सांप के सुरक्षात्मक रवैये की तारीफ करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा है- एक मां की सुरक्षात्मक प्रवृत्ति हमेशा उग्र और अटूट होती है, जबकि दूसरे यूजर ने सांप पकड़ने वाले मुरली लाल के साहस की सराहना करते हुए लिखा है- भाई, हमारे पास केवल एक ही दिल है, आप इसे कितनी बार जीतेंगे. यह भी पढ़ें: स्नेक आइलैंड पर हर तरफ रेंगते दिखे हजारों खतरनाक सांप, Viral Video देख नहीं होगा आंखों पर यकीन

अंडों की रक्षा करती मादा किंग कोबरा

मशहूर सपेरे मुरली लाल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा किंग कोबरा जमीन के नीचे अपने अंडों के घोंसले यानी बांबी की रखवाली कर रही है. शख्स जैसे ही जमीन के अंदर छिपे घोंसले को सामने लाने के लिए सावधानी से मिट्टी को खोदता है, वैसे ही मादा किंग कोबरा अपना फन फैलाकर हमले के लिए तैयार दिखाई देती है. खतरा सामने देखने के बाद सांप अपने अंडों की रक्षा मजबूती से करती है और किसी को भी उसके पास आने से रोकती हुई दिखाई देती है.

Share Now

\