Fact Check: सरकारी नौकरी (Government Job) पाने की ख्वाहिश रखने वाले दिन-रात पढ़ाई करते हैं, ताकि इसके लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा (Exam) में सफल हो सकें और उनकी सरकारी नौकरी का सपना साकार हो सके. इस बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) यानी एनआरए (NRA) ने 8 लाख से भी ज्यादा पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली है और इसके लिए कोई परीक्षा देने की जरूरत नहीं है. दरअसल, यह दावा एक यूट्यूब वीडियो (YouTube Video) में किया जा रहा है, जिसे लेकर सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले लोग भ्रम और दुविधा में पड़ गए हैं, जबकि पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) के मुताबिक इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है.
दावा- एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ने 8 लाख से भी अधिक पदों हेतु बिना किसी परीक्षा के सीधी भर्ती निकाली है.
पीआईबी फैक्ट चेक- यह दावा फर्जी है, राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ने अभी तक किसी भी सरकारी पद हेतु भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किया है. यह भी पढ़ें: Fact Check: ऊर्जा मंत्रालय के नाम से भेजे जा रहे अपॉइंटमेंट लेटर हैं फर्जी, PIB से जानें सच्चाई
पीआईबी फैक्ट चेक का ट्वीट-
दावा: एक #YouTube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ने 8 लाख से भी अधिक पदों हेतु बिना किसी परीक्षा के सीधी भर्ती निकाली है। #PIBFactCheck: यह दावा #फ़र्ज़ी है। राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ने अभी तक किसी भी सरकारी पद हेतु भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किया है। pic.twitter.com/kQwTKyUZQR
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 4, 2021
गौरतलब है कि प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी फैक्ट चेक ने जब इस दावे की पड़ताल की तो इसे फर्जी और निराधार पाया. पीआईबी फैक्ट चेक ने यूट्यूब वीडियो में किए जा रहे दावे को फेक बताते हुए यह साफ किया है कि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ने अभी तक किसी भी सरकारी पद के लिए भर्ती विज्ञापन नहीं जारी किया है. इसके साथ ही पीआईबी ने लोगों से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली फेक खबरों और गलत जानकारियों के प्रति सतर्क रहने की अपील की है.
Fact check
राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ने 8 लाख से भी ज्यादा पदों के लिए बिना किसी परीक्षा के सीधी भर्ती निकाली है
यह दावा फेक है, राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी ने अभी तक किसी भी सरकारी पद के लिए भर्ती विज्ञापन जारी नहीं किया है.