Fact Check: भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर रतन टाटा के नाम से वायरल हो रहा पोस्ट निकला फेक, यहां पढ़ें क्या है सच्चाई
रतन टाटा के नाम से वायरल हो रहे इस पोस्ट में लिखा गया है कोरोना संकट कोई अलग नहीं है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि हम कोरोना के हाथों को हरा देंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था एक माहान तरीके से वापस उछाल करेगी. दावा है कि यह पोस्ट रतन टाटा ने लिखी है.
देश में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर अफवाहें और फेक न्यूज वायरल हो रही हैं. इसी कड़ी में देश के दिग्गज कारोबारी रतन टाटा (Ratan Tata) के नाम से एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में लिखा गया है, विशेषज्ञ कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट की भविष्यवाणी कर रहे हैं. मुझे इन विशेषज्ञों के बारे में ज्यादा पता नहीं है, लेकिन मैं निश्चित रूप से जानता हूं कि उन्हें मानव प्रेरणा और निर्धारित प्रयासों के मूल्य के बारे में कुछ भी नहीं पता है.' इस पोस्ट में देश-दुनिया में पहले हुई ऐसे घटनाओं के बारे में लिखा गया है, जिनके बाद दुनिया पर संकट था, लेकिन दुनिया उससे उबर गई.
पोस्ट में लिखा गया है यदि विशेषज्ञों को विश्वास करना था, द्वितीय विश्व युद्ध में कुल विनाश के बाद जापान का भविष्य नहीं था, लेकिन एक ही जापान सिर्फ 3 दशकों में या इसलिए, हमें बाजार में रूला दिया. अगर विशेषज्ञों पर विश्वास करना होता तो इजराइल को अरब द्वारा विश्व मानचित्र से मिटा देना चाहिए था, लेकिन तथ्य अलग है. अगर विशेषज्ञों पर विश्वास करना होता तो हमें 83 क्रिकेट विश्व कप में कहीं नहीं होना चाहिए था. यह भी पढ़ें- Fact Check: क्या 10 सेकंड तक सांस रोकने वाले कोरोना के शिकार नहीं? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई.
इस पोस्ट में लिखा गया है कोरोना संकट कोई अलग नहीं है. मुझे कोई संदेह नहीं है कि हम कोरोना के हाथों को हरा देंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था एक माहान तरीके से वापस उछाल करेगी. दावा है कि यह पोस्ट रतन टाटा ने लिखी है.
यहां देखें रतन टाटा का ट्वीट-
यह पोस्ट वायरल होने बाद अब खुद रतन टाटा सामने आए हैं और उन्होंने खुद सच्चाई सामने रखी है. रतन टाटा ने ट्वीट किया, "यह पोस्ट मैंने नहीं लिखा है. न ही मैंने ऐसा कुछ कहा है. मैं आपसे आग्रह करता हूं व्हाट्सऐप और सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित मीडिया की सत्यता की जांच जरुर करें. अगर मुझे कुछ कहना है, तो मैं इसे अपने आधिकारिक चैनलों पर कहूंगा. आशा है कि आप सुरक्षित हैं और ध्यान रखें.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी खबरें और गलत सूचनाएं तेजी से फैल रही हैं. जिसमें कोरोनो वायरस को लेकर कई झूठे दावे किए जा रहे हैं. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे व्हाट्सऐप, फेसबुक और ट्विटर पर वायरल होने वाली हर चीज पर विश्वास न करें. कोरोनावायरस से जुड़ी अपडेट के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट - mohfw.gov.in , LatestLY.com या hindi.latestly.com पर जाएं.
Fact check
रतन टाटा ने भरोसा जताया कि, हम कोरोना के हाथों को हरा देंगे और भारतीय अर्थव्यवस्था एक माहान तरीके से वापस उछाल करेगी
रतन टाटा ने खुद ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया है.