सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि वीडियो में योग कर रहा शख्स पीएम नरेन्द्र मोदी हैं. ब्लैक एंड व्हाईट इस वायरल वीडियो का दावा है कि इस वीडियो में नरेन्द्र मोदी योग कर रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स योग के विभिन्न आसन कर रहा है. वो पीएम मोदी नहीं बल्कि स्वर्गीय योग गुरु बेलूर कृष्णमाचार सुंदरराजा (बीकेएस) अयंगर हैं. इस वीडियो का फैक्ट चेक बूम और ऑल्ट न्यूज़ ने किया है. बीकेएस अयंगर की पोती ने बूम को पुष्टि की कि वीडियो में उनके दादा जी हैं. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए बीजेपी ने ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ कर लिया है गठबंधन? फेक ट्वीट का स्क्रीनशॉट हुआ वायरल
ख़बरों के अनुसार यह वीडियो पीएम मोदी के जन्म से पहले शूट किया है. ऑल्ट न्यूज़, बूम और एसएम होक्स स्लेयर के अनुसार शूट किए गए व्यक्ति का यह वायरल ब्लैक एंड वाइट वीडियो 1938 में शूट किया गया था, इस वीडियो में दिवंगत योग गुरु बीकेएस अयंगर हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं हैं. नरेंद्र मोदी का जन्म 1950 में हुआ था. यह भी पढ़ें: Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 में वोट न देने पर मतदाताओं के बैंक अकाउंट से चुनाव आयोग द्वारा काटे जाएंगे 350 रुपए? PIB से जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
देखें वीडियो:
मोदी जी का यह योगी रूप आपने कभी नही देखा होगा। pic.twitter.com/69iIrCbj6M
— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) November 24, 2020
देखें ट्वीट:
A yoga video shot before PM Modi was born is viral claimed to be his.
A video of a man performing various asanas of yoga is viral claimed to be a rare video of PM Modi.
"एक दुर्लभ अद्भुत विडीयो नरेन्द्र मोदीजी का...।आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे। उच्च स्तर.. https://t.co/zBGT1hnwde pic.twitter.com/JnIqTPLRAu
— SM Hoax Slayer (@SMHoaxSlayer) November 25, 2020
इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे सच मानकर आगे फॉरवर्ड करने लगे, जिसके बाद ऑल्ट न्यूज़, बूम और एसएम होक्स स्लेयर ने एक पोस्ट के जरिए वायरल वीडियो की सच्चाई बताई और इसे फर्जी करार दिया.