Fact Check: गणपति जैसे चेहरे वाले बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, जानें सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक अनोखे बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है. इस बच्चे के भगवान गणेश की तरह सूंड है. या ये कह सकते हैं कि यह बच्चा हुबहू गणपति की तरह दिखाई देते हैं. इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है और इसके कैप्शन में लिखा हिया गणपति जैसे बच्चे ने लिया जन्म.

गणपति जैसा बच्चा (Photo Credits-Instagram)

सोशल मीडिया पर एक अनोखे बच्चे की तस्वीर वायरल हो रही है. इस बच्चे का भगवान गणेश की तरह सूंड है या ये कह सकते हैं कि यह बच्चा हुबहू गणपति की तरह दिखाई दे रहा है. इस बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है और इसके कैप्शन में लिखा है गणपति जैसे बच्चे ने लिया जन्म. इस तस्वीर को अशोक पैमाने नाम के शख्स ने शेयर किया है और कैप्शन के साथ सरप्राइज इमोजी का भी इस्तेमाल किया है. यूजर ने इस फोटो को शेयर किया और कहा, 'जय श्री गणेशाय नम:'. लेकिन इस वायरल तस्वीर की सच्चाई कुछ और ही है. ये तस्वीर असली नहीं है, बल्कि नकली है. गणपति जैसे दिखने वाले आर्ट को ऑस्ट्रेलियाई आर्टिस्ट पेट्रीसिया पिचिनी (patricia.piccinini) ने बनाया है.

इंडिया टुडे के एंटी-फेक न्यूज वॉर रूम ने इसके पीछे की सच्चाई को उजागर किया है. उन्होंने कहा है कि एक बच्चा जो गणपति की तरह दिखता है और सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हो रही है, वह वास्तविक नहीं है. यह बच्चा असली नहीं है. यह ऑस्ट्रेलियाई कलाकार पेट्रीसिया पिचिनी द्वारा बनाया गया एक आर्ट वर्क है. लोग गणपति जैसे चेहरे वाले बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं लेकिन, बच्चा कब और कहां पैदा हुआ, इस पर कोई चर्चा नहीं कर रहा है.

देखें तस्वीर:

आर्टिस्ट पेट्रीसिया पिचिनी ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा नवजात शिशु 2010, सिलिकॉन, फाइबर ग्लास, ह्यूमन हेयर से बना है. यह तस्वीर पेट्रीसिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. नेशनल गैलरी ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, नवजात कलाकृति के माध्यम से पेट्रीसिया ने शरीर में होने वाले परिवर्तनों और परेशानी को दिखाने की कोशिश की है. लेकिन अब यह स्पष्ट है कि गणपति की यह वायरल तस्वीर नकली है.

Share Now

\